रिपोर्ट हरि शरण शर्मा
मां दुर्गा राम परिवार व राधा कृष्ण की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई, विशालशोभा भ्रमणयात्रा
बदायूँ कस्बा मे शिव शक्ति धाम मन्दिर प्रागण बाबा ब्रह्म देव स्थान के पास मंदिर में मां दुर्गा प्रतिमा रामपरिवार के राधा कृष्ण की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नगर भृमणयात्रा निकाली।
कस्बा गांव में बने मंदिर में राम परिवार राधा कृष्ण मां दुर्गा प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नगर भ्रमण यात्रा निकाली गई जो कि कस्वे के मुख्य मार्गो से होते हुए सभी मन्दिरो का भी भृमण कर आरती कर प्रसाद चढाया गया ।
इस दौरान शोभायात्रा के उपरान्तयज्ञ पूजनहवन एवं प्रसाद वितरण किया।
नगर भृमणयात्रा में गांव के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
श्रद्धालु यां दुर्गा राय परिवार व राधा कृष्ण की प्रतिभाओ के लिए बैंड बाजे के साथ चल रहे थे। तथा लोग पुष्प बर्षा कर रहे थे शोभायात्रा का नेतृत्व फ्लायंग अफसर वायु सेना सेवा निर्विरत प्रवेश कुमार शर्मा व धर्म पत्नी श्री मती इन्दु शर्मा ने किया इस मौके पर आकाश द्वीप शर्मा अक्षय द्वीप मुकेश कुमार शर्मा शिवनरेश शर्मा ज्ञान प्रकाश शर्मा पंकज शर्मा राजेश्वर शर्मा श्री निवास शर्मा सन्जू शर्मा रवि शर्मा सुधीर शर्मा हरि शरण शर्माआदि लोग मौजूद रहे।