Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / कलेक्ट्रेट में डीएम ने फहराया राष्ट्रध्वज, करतल ध्वनि में हुआ राष्ट्रगान
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

कलेक्ट्रेट में डीएम ने फहराया राष्ट्रध्वज, करतल ध्वनि में हुआ राष्ट्रगान

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा

कलेक्ट्रेट में डीएम ने फहराया राष्ट्रध्वज, करतल ध्वनि में हुआ राष्ट्रगान

 

36 सफाई मित्रों को प्रशस्ति पत्र देकर व शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित

बदायूँ 02 /10/2024  जनपद में गांधी जयन्ती हर्शोल्लास से बनाई गई। डीएम ने समस्त जनपद वासियों सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गांधी जयन्ती की शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री सहित देश के लिए बलिदान देने महान विभूतियों के आदर्शां पर चलने का आहवान किया है।

कलेक्ट्रेट में बुधवार को जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने राष्ट्र ध्वज फहराया।

इसके पश्चात अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हर्शाल्लास से मनाई गई। डीएम सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनको नमन किया।

कार्यक्रम में स्वच्छता पखबाड़े के समापन पर प्रत्येक ब्लॉक से एक-एक तथा सभी नगर पालिका परिशद एवं नगर पंचायतों से उत्कृश्ट करने वाले एक-एक सफाई मित्रों का चयन कर कुल 36 सफाई मित्रों को डीएम ने प्रशस्ति पत्र देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। वर्श 2023 में ग्राम पंचायत गौतरा पट्टी नरपतखुर्द को टीबी मुक्त किए जाने में ग्राम प्रधान विनीता देवी को डीएम ने गांधी प्रतिमा व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। लॉर्ड कृश्णा स्कूल व केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज के छात्राओं द्वारा रामधुन सहित अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। डीएम ने उन्हें भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

डीएम ने गांधी जयन्ती के अवसर पर कहा कि गांधी जी, शास्त्री जी की विचारधाराओं और उनके आदर्शां से प्रत्येक व्यक्ति को सबक लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी अभिभावकों को प्रयास करना चाहिए कि उनके बच्चे मोबाइल से हटकर किताबे पढ़ें और महान विभूतियों द्वारा देश के लिए किए गए बलिदानों की जानकारी प्राप्त करें। एडीएम एफआर डॉ0 वैभव शर्मा, एडीएम प्रशासन अरुण कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट देवेन्द्र पाल सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए महापुरुशां के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। अधिकारियों ने कहा कि यह महान विभूतियां किसी भी कृत या विचार को स्वंय अपनाते थे, उसके पश्चात ही दूसरों को ग्रहण करने के लिए प्रेरित करते थे।

कार्यक्रम के अंत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्बोदन का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में देखा गया।

स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम ने एडीएम एफआर डॉ0 वैभव शर्मा, एडीएम प्रशासन अरुण कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट देवेन्द्र पाल सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने झाडू लगाकर श्रमदान करते हुए संदेश दिया कि कोई भी व्यक्ति छोटा या बड़ा नहीं होता प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता के प्रति सजग होना चाहिए। डीएम ने सड़क सुरक्षा पखबाड़ा के तहत ऑटो रिक्शा प्रचार रैली का हरी झण्डी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया।

गांधी जयन्ती के अवसर पर प्रातकालः 06ः30 बजे से प्रभात फेरी निकाली गई, जो गांधी ग्राउंड से जोगीपुरा गुरुद्वारा, लोटनपुरा होते हुए गांधी ग्राउंड पर सम्पन्न हुई। गांधी ग्राउंड तथा गांधी नेत्र चिकित्सालय में स्थित गांधी जी तथा शास्त्री चौक पर स्थापित लाल बहादुर की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया। स्पोर्ट स्टेडियम में महिला एवं पुरुश दौड़ प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। मलिन बस्तियों के सफाई कार्यक्रम के साथ ही मोहल्ला लोची नगला, कबूलपुरा, गौटिया, शहबाजपुर, शिवपुरम, नगला शर्की के सार्वजनिक शौचालयों की विशेश सफाई कराई गई। जिला कारागार, जिला महिला एवं पुरुश अस्पताल, राजकीय मेडिकल कॉलेज, कुश्ठ आश्रम कछला, सूरजकुण्ड स्थित गुरुकुल में समाजसेवियों द्वारा फल वितरित किए गए।

बदायूँ क्लब बदायूँ में रक्तदान शिविर भी आयोजित हुआ, जहां समाजसेवियों ने रक्तदान किया। गांधी आश्रम भवन एवं श्रेत्रीय गांधी भवन आश्रम भवन 06 सड़का पर चरखे से कताई के साथ-साथ अस्पृथ्यता निवारण पर गोश्ठी आयोजित की गई। कलेक्ट्रेट में कार्यक्रम का संचालन जिला पंचायत राज अधिकारी यावर अब्बास ने किया।

इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी प्रियंका सहित कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारी मौजूद रहे।

About CMD NEWS UP

Check Also

नानपारा बहराइच: सड़क निर्माण में अनियमितता पर लोक निर्माण विभाग की जांच जारी, जनता की शिकायत पर विधायक ने की थी विभाग को शिकायत

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव नानपारा (बहराइच) – अगनूपुरवा बाई पास तिराहे से लेकर सआदत इंटर …

Leave a Reply