Breaking News
Home / अयोध्या / अयोध्या पुलिस पर अमानवीय व्यवहार का पूर्व मंत्री पवन पांडे ने लगाया आरोप 
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

अयोध्या पुलिस पर अमानवीय व्यवहार का पूर्व मंत्री पवन पांडे ने लगाया आरोप 

रिपोर्ट – मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS

 

अयोध्या पुलिस पर अमानवीय व्यवहार का पूर्व मंत्री पवन पांडे ने लगाया आरोप 

 

23/9/2024  अयोध्या – अयोध्या पुलिस पर अमानवीय व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए सपा सरकार में राज्यमंत्री रहे तेज़ नारायण पांडेय पवन ने पत्रकारवार्ता कर दोषी पुलिस कर्मियों को सस्पेंड करने व मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। सिविल लाइन स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित पत्रकारवार्ता कर पूर्व मंत्री तेज़ नारायण पांडेय पवन ने कहा कि निषाद समाज का युवक समरजीत निषाद को पूरा बाजार की पुलिस ने रात भर चमड़े के बेल्ट से और पट्टे से पूरी रात पीटती रही, जिससे वो कई बार अचेत हो जा रहा था, और दूसरे दिन 151 की धारा में चालान कर दिया। पूर्व मंत्री पवन पांडेय ने ये भी कहा कि समरजीत निषाद का क़ुसूर सिर्फ इतना था कि उसने अपनी पत्नी को डांटा था जिसके बाद उसकी पत्नी ने डायल 112 पर कॉल कर दिया जिसके बाद उसे डायल 112 की पुलिस उसके आवास खानपूर पारा रसूलाबाद से पूरा बाजार पुलिस चौकी ले आई। पूर्व मंत्री पवन पांडेय ने ये भी कहा कि समरजीत निषाद को चौकी इंचार्ज और पुलिस कर्मी ने पूरी रात एक कुख्यात अपराधी की तरह मारती रही, जिससे उसके जिस्म के हिस्सों में सूजन और चोट के निशान आज भी नज़र आ रहे हैँ। पूर्व मंत्री ने इस पूरे मामले में उत्तर प्रदेश सरकार में मौजूद मंत्री संजय निषाद पर भी निशाना साधते हुए नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग की हैँ। बता दें कि पूरा बाजार पुलिस चौकी की पुलिस पर इस तरह से बेरहमी से पिटाई करने की बात 17 सितंबर की बताई गई है। फिलहाल इस प्रकरण में पीड़ित समरजीत निषाद का मेडिकल और फोटो कराकर एक प्रार्थना पत्र एसएसपी को देकर दोषियों के विरुद्ध सस्पेंशन की कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज कर पीड़ित को न्याय दिलाए जाने की मांग की हैँ।

About CMD NEWS UP

Check Also

बहराइच उत्तर प्रदेश – नवाबगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत नव्वागाँव में भ्रष्टाचार का बोलबाला, विकास की राह में भ्रष्टाचार है अड़चन

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव   बहराइच- उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के नवाबगंज विकास खण्ड …

Leave a Reply