Breaking News
Home / अयोध्या / डीएम ने की जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा हर घर जल के कार्यों में तेजी से सुधार लाएं
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

डीएम ने की जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा हर घर जल के कार्यों में तेजी से सुधार लाएं

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा

डीएम ने की जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा हर घर जल के कार्यों में तेजी से सुधार लाएं

गुणवत्ता परक ढ़ंग से समय से पूर्ण कराएं सभी परियोजनाएं

बदायूँ 23 /09/2024 जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए हर घर जल के कार्यों में तेजी से सुधार करने के लिए कहा। उन्होने सभीपरियोजनाएं निर्धारित समय में पूर्ण करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि परियोजना से संबंधित सभी कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।

अधिशासी अभियंता जल निगम नरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया है कि जनपद में 857 परियोजना ग्रामीण पाइप पेयजल मिशन योजना अंतर्गत कराई जानी है। जिनमें से 208 पूर्ण हो गई है तथा 169 में हर घर जल प्रमाणित भी हो गया है। उन्होंने कहा कि सभी परियोजनाओं को दिसंबर 2024 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है। जिस पर कार्य किया जा रहा है और समय से इसको पूर्ण करा लिया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार सहित अन्य अधिकारी व एजेंसी के प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।

About CMD NEWS UP

Check Also

नानपारा बहराइच: सड़क निर्माण में अनियमितता पर लोक निर्माण विभाग की जांच जारी, जनता की शिकायत पर विधायक ने की थी विभाग को शिकायत

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव नानपारा (बहराइच) – अगनूपुरवा बाई पास तिराहे से लेकर सआदत इंटर …

Leave a Reply