Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / डीएम की अध्यक्षता वाली शासी निकाय की बैठक में नगर निकायों के 7 करोड़ से अधिक की 57 परियोजनाओं की हुई स्वीकृति
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

डीएम की अध्यक्षता वाली शासी निकाय की बैठक में नगर निकायों के 7 करोड़ से अधिक की 57 परियोजनाओं की हुई स्वीकृति

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा

 

डीएम की अध्यक्षता वाली शासी निकाय की बैठक में नगर निकायों के 7 करोड़ से अधिक की 57 परियोजनाओं की हुई स्वीकृति

बदायूँ 21/09/2024 मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना एवं मूलभूत नगरीय सुविधाएं एवं आवास योजना अंतर्गत जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु नगर निकायों की 07 करोड रुपए से अधिक की 57 परियोजनाओं की स्वीकृति दी गई।

उन्होंने निर्धारित मानकों के अनुरूप कार्य कराने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि शासन स्तर से जो भी दिशा निर्देश मिले हैं उनका अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
उप जिलाधिकारी न्यायिक तहसील बदायूं व प्रभारी परियोजना अधिकारी डूडा कल्पना जायसवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना अनुदान संख्या 37 के अंतर्गत नगर पालिका परिषद बदायूं में 09 परियोजनाएं रुपए 95.33 लाख, नगर पंचायत कुंवर गांव में 04 परियोजनाएं रुपए 62.69 लाख, नगर पालिका परिषद उझानी में 18 परियोजनाओं रुपए 247.87 लाख, नगर पालिका परिषद बिल्सी में 06 परियोजनाएं रुपए 78.49 लाख, नगर पंचायत कछला में 08 परियोजनाएं रुपए 99.98 लाख, नगर पालिका परिषद दातागंज में 06 परियोजनाएं रुपए 51.79 लाख एवं नगर पंचायत गुलरिया में 01 परियोजना रुपए 24.68 से लाख रुपए सहित कुल 52 परियोजनाएं रुपए 660.83 लाख की कार्य योजना की स्वीकृति दी गई।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना अनुदान संख्या 83 के अंतर्गत नगर पालिका परिषद बिल्सी में 01 परियोजना रुपए 6.58 लाख, नगर पंचायत कछला में 02 परियोजनाएं रुपए 32.59 लाख, नगर पालिका परिषद दातागंज में 01 परियोजना रुपए 06.27 लाख एवं नगर पंचायत गुलड़िया में 01 परियोजना रुपए 7.52 लाख इस प्रकार कुल 05 परियोजनाएं रुपए 52.96 लाख की कार्य योजना की स्वीकृति दी गई। समस्त कार्यों का अनापत्ति प्रमाण पत्र भी संबंधित नगर निकाय द्वारा उपलब्ध करा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि अनुदान संख्या 37 के अंतर्गत मा0 केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा की 06 परियोजनाएं कुल रुपए 99.01 लाख, मा0 सांसद लोकसभा क्षेत्र आंवला नीरज मौर्य की 01 परियोजना रुपए 24.68 लाख, सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता की 13 परियोजना रुपए 158.02 लाख, दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह की 06 परियोजनाएं रुपए 51.79 लाख, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य की 26 परियोजनाएं रुपए 327.33 लाख की स्वीकृति दी गई तथा अनुदान संख्या 83 अंतर्गत दातागंज विधायक की 01 परियोजना रुपए 6.27 लाख, बिल्सी विधायक की 03 परियोजनाएं रुपए 39.17 लाख की स्वीकृति की गई वहीं नगर पंचायत गुलड़िया में परियोजना अधिकारी डूडा द्वारा भौतिक सत्यापन के समय प्रस्तावित 01 परियोजना रुपए 7.52 लाख की स्वीकृति बैठक में दी गई है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार, नगर मजिस्ट्रेट देवेंद्र पाल सिंह, उप जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

About CMD NEWS UP

Check Also

नानपारा बहराइच: सड़क निर्माण में अनियमितता पर लोक निर्माण विभाग की जांच जारी, जनता की शिकायत पर विधायक ने की थी विभाग को शिकायत

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव नानपारा (बहराइच) – अगनूपुरवा बाई पास तिराहे से लेकर सआदत इंटर …

Leave a Reply