Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / ड्यूटी के दौरान शहीद हुआ जवान, लगभग 2 साल पहले हुआ था अग्निवीर योजना में भर्ती, जवान के बाबा ने बताया कहता था देश के लिए हुआ है जन्म सेना में जाऊंगा
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

ड्यूटी के दौरान शहीद हुआ जवान, लगभग 2 साल पहले हुआ था अग्निवीर योजना में भर्ती, जवान के बाबा ने बताया कहता था देश के लिए हुआ है जन्म सेना में जाऊंगा

रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव

बहराइच- जनपद बहराइच के तहसील व थाना नानपारा क्षेत्र के गुरगुट्टा गांव निवासी सेना का जवान दिलीप निषाद पश्चिम बंगाल में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गया। इसकी सूचना मिलते ही लोगो में शोक दौड़ गई गुरगुट्टा गांव में गमगीन माहौल हो गया सभी दुकानें बंद हो गई बाजार ठप हो गई। लोग सोशल मीडिया पर शोक संवेदनाएं जता रहे हैं। पार्थिव शरीर लाने के लिए परिवार के लोग पश्चिम बंगाल पहुंच गए हैं और पार्थिव शरीर तक पहुंच गए है।
कोतवाली नानपारा क्षेत्र के गुरगुट्टा गांव निवासी दिलीप निषाद उम्र 21 वर्ष पुत्र जमुना निषाद का अग्निवीर योजना के तहत लगभग दो वर्ष पूर्व सेना में तैनाती हुई थी। जवान के भाई व बाबा ने बताया कि इस समय तैनाती पश्चिम बंगाल के पानागढ़ में बंगलादेश बॉर्डर पर थी यह तीसरी तैनाती है इससे पहले दो स्थानों पर भी तैनात रहे हैं। मंगलवार रात लगभग 08 बजे शहीद होने की जानकारी अधिकारियों की ओर से दूरभाष से दी गई शहीद जवान के बाबा ने बताया कि फोन पर सूचना दी गई की हार्ट अटैक हुआ है। साथ ही सभी मौजूद लोगो व परिवार के लोगो ने बताया कि अभी फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। शहीद जवान के भाई विनोद के साथ पिता और चाचा फ्लाइट से पश्चिम बंगाल पहुंच गए हैं। बुधवार रात तक पार्थिव शरीर गांव पहुंचने की संभावना है। वहीं जवान की शहादत पर लोग सोशल मीडिया पर संवेदना जता रहे हैं। जिले भर में शोक जताया जा रहा है। शहीद जवान दिलीप निषाद का अभी विवाह नहीं हुआ था। शहीद जवान दिलीप निषाद के बाबा ने बताया कि शहीद जवान हमेशा कहा करता था कि मुझे सेना में जाना है मेरा जन्म देश के लिए हुआ है।

 

About cmdnews

Check Also

एस.एस.बी. 42वीं वाहिनी ने एक नेपाली मुल की युवती को तस्करी होने से बचाया

रिपोर्ट कृष्णा गोपाल एस.एस.बी. 42वीं वाहिनी ने एक नेपाली मुल की युवती को तस्करी होने …

Leave a Reply