Breaking News
Home / गोण्डा / गोण्डा: पंचायत भवन बना छुट्टा जानवरों का आशियाना
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

गोण्डा: पंचायत भवन बना छुट्टा जानवरों का आशियाना

मामला विकास खण्ड झंझरी के ग्राम पंचायत बभनी कानूनगो का है


वर्ष 2011-12 में लाखों की लागत से करवाया गया था सचिवालय का निर्माण

भवन के निर्माण होने के बाद एक दो बार ही हुआ उपयोग

वर्षों पूर्व निर्मित पंचायत भवन खण्डार में तब्दील

भवन में लगा गेट, खिड़की व दरवाजे हुए लापता

बाउंड्री वाल धराशायी भवन होने को है धराशायी

गोण्डा, जनपद के लगभग समस्त ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिव को बैठने के लिए लाखों की लागत से पंचायत भवन का निर्माण करवाया गया है। गाँवों में ग्राम सचिवालय किसी तरह बनकर तैयार हो हो गया लेकिन देखरेख के अभाव में अधिकार पंचायत भवन जर्जर हो चुके हैं।कुछ पंचायत भवन तो छुट्टा जानवरों का आशियाना बन गया है।जिसका जीता जागता उदाहरण विकास खण्ड झंझरी के ग्राम पंचायत बभनी कानूनगो में देखा जा सकता है जहाँ लाखों की लागत से पंचायत भवन का निर्माण तो वर्ष 2011 -12 में करवाया गया।जिसका निर्माण हुए सिर्फ सात वर्ष बीता है और भवन जर्जर अवस्था में हो गया।भवन के खिड़की दरवाजे व मेन गेट लापता है।बाउंड्री वाल व शौचालय धराशायी हो गया है। हाल व कमरे छुट्टा जानवरों का आशियाना बन गया है।परिसर में झाड़-झंखाड़ उग गये हैं।

रिपोर् सुनील तिवारी गोंडा

About cmdnews

Check Also

थाना मनकापुर क्षेत्रान्तर्गत हुई बुजुर्ग की हत्या की घटना का सफल अनावरण

रिपोर्ट सुनील तिवारी सीएमडी न्यूज  थाना मनकापुर क्षेत्रान्तर्गत हुई बुजुर्ग की हत्या की घटना का …

Leave a Reply