Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच: कोटेदार बहादुरपुरवा कार्ड धारको से अधिक धन लेकर देते हैं कम राशन पीड़ित जनता ने कैमरे के सामने बयां किया दर्द

जनपद बहराइच के तहसील नानपारा अंतर्गत ब्लॉक बलहा अंतर्गत बहादुर पुरवा ग्राम पंचायत के दबंग कोटा राशन विक्रेता वसीम ने अनियमितता की हद पार कर दी 7 यूनिट के कार्ड धारकों को मात्र 24 किलो राशन देते हैं वही अंत्योदय कार्ड धारक से ₹190 तक वसूलते है,

कोटा वसीम की मां के नाम पर है किंतु राशन विक्रय का सारा कार्य वसीम ही देखते हैं वसीम अपने मनमाने रूप से राशन बिक्री करके भ्रष्टाचार की हद पार कर रहे हैं राशन कम तो देते ही हैं साथ ही अधिक धन भी लेते हैं कोटा राशन विक्रेता एवं दुकान संचालक वसीम अंगूठा लगवा लेते हैं और मशीन पर चढ़ जाता है लेकिन पर्ची नहीं देते हैं पर्ची न देने के साथ-साथ राशन में कटौती कर लेते हैं और इसका विरोध करने पर बिल्कुल राशन ना देने की बात कहते हैं राशन अंतोदय कार्ड धारक से ₹190 लिए जा रहे हैं वहीं पात्र गृहस्थी कार्ड धारक को प्रति यूनिट के हिसाब से राशन कटौती करके देते हैं राशन 50% तक कटौती करके देते हैं जनता ने अपना दर्द बया किया है जो आपके सामने है।

इस सम्बंध में सप्लाई इस्पेक्टर हरीश कुमार साहनी से दूरभाष के माध्यम से वार्ता की गई तो सप्लाई इस्पेक्टर ने जांच कर कार्यवाही की बात कही हैं।

रिपोर्ट: विवेक कुमार श्रीवास्तव व कृष्णा वर्मा की संयुक्त रिपोर्ट

About cmdnews

Check Also

42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा अंतर वाहिनी कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन किया गया।

रिपोर्ट :- कृष्णा गोपाल 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा अंतर वाहिनी कबड्डी प्रतियोगिता …

Leave a Reply