Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच: सप्लाई इस्पेक्टर शिवपुर बहराइच पर लगे 70 रुपये प्रतिकुण्टल व टोकन रुपये लेने के आरोप तब उठा पाते हैं कोटेदार राशन

ब्रेकिंग न्यूज शिवपुर बहराइच

कोटा राशन विक्रेता अशोक वर्मा तरपेहन पुरवा वितानिया शिवपुर ने खोली सप्लाई विभाग की पोल, अधिकारियों पर लगे आरोप

सप्लाई इस्पेक्टर शिवपुर बहराइच पर लगाये 70 रुपये प्रतिकुण्टल लेने के आरोप तब उठा पाते हैं कोटेदार राशन

बताया कि ऊपर तक जाता हैं रुपया

टोकन लेना होता हैं जब उठा सकते हैं राशन टोकन के बदले लेते हैं सप्लाई विभाग में रूपये

कोटा राशन विक्रेता निर्धारित मूल्य से काफी अधिक रुपये लेते हैं व कम राशन देते हैं कार्डधारकों से, इस सम्बंध में पूछने पर खुला 70 रुपये प्रतिकुण्टल व टोकन का राज

तिलकराम के नाम पर है कोटा दुकान नम्बर 734

तिलकराम हैं अशोक वर्मा के नौकर

कोटे से परेशान हैं कार्डधारक

अब देखना हैं की साफ साफ आरोप लगने के बाद क्या कदम उठाते हैं उच्च अधिकारी

 

रिपोर्ट: विवेक कुमार श्रीवास्तव सम्पादक

About cmdnews

Check Also

शिवाजी शिशु मंदिर इंटर कालेज म्याऊँ में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट/गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन रंगारंग सान्स्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ ।

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा शिवाजी शिशु मंदिर इंटर कालेज म्याऊँ में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट/गाइड …

Leave a Reply