Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच: नानपारा के होटलों में नाबालिक बच्चों से कराया जा रहा बालश्रम हो रहा अत्याचार

सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी होटल वाले नहीं सुधर रहे हैं नानपारा के होटलों में नाबालिक बच्चों के साथ किए जाते हैं ,

अत्याचार एक मामला नानपारा राकेश टॉकीज के पास नूरी रजा स्वीट हाउस का है जहाँ बच्चों को रात के 10,11 बजे तक मार मार कर काम लिया जाता है और सुबह 4,5 बजे फिर काम करने के लिए उठा दिया जाता है ना तो बच्चों को पेट भर भोजन मिलता है और ना ही कपड़े मिलते हैं और ना ही पूरी नींद सोने को देते हैं और ना ही उनके पैरों में चप्पल होती है इस तरह से यह होटल वाले गांव से बच्चों को लाकर उनके साथ अपनी कठोरता दिखाते हैं|

रिपोर्टर मोहम्मद इरशाद मण्डल प्रभारी देवीपाटन मंडल गोण्डा

 

विवेक कुमार श्रीवास्तव सम्पादक

About cmdnews

Check Also

कार्यकारणी का गठन होने के पश्चात समाज मे व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के आवाहन के साथ सामाजिक जन जागरण अभियान चलाकर समूचे जनपद में रहने वाले कायस्थ परिवार को एकजुट करने का सामूहिक संकल्प

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव बहराइच 10 नवंबर 2024 – अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की बैठक …

Leave a Reply