14/06/2022
आलोक त्रिवेदी
बनीकोडर, बाराबंकी। जेष्ठ माह के अंतिम पांचवे मंगलवार को न्यू निगम मेडिकल स्टोर बाऊवा निगम द्वारा आयोजित भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी तादाद में हनुमान भक्तों ने छोला ,चावल, बूंदी ,ठंडा पानी का प्रसाद ग्रहण करके अपना अपना लोक परलोक बनाया ,।इस अवसर पर आदर्श व्यापार मंडल अध्यक्ष डा एम एल साहू , सेठ हुकुम सिंह, जितेंद्र कुमार वर्मा ,रवि निगम ,सुमित निगम , प्रधान प्रतिनिधि सुधाकर मिश्रा, दिवाकर मिश्रा , मनीष कुमार रावत कन्नू निगम, मोहम्मद आरिफ जलाल ,राम धीरज सहित तमाम लोग मौजूद रहे।