मवई अयोध्या – वाहन की टक्कर से व्यक्ति हुआ घायल विधायक ने अपने निजी वाहन से पहुंचाया अस्पताल।
मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
अयोध्या रूदौली।। विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत कामाख्या धाम रोड पर तेज रफ्तार से जा रही अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति को मरी टक्कर वाहन की चपेट में आकर व्यक्ति बुरी तरह हुआ घायल उसी समय रूदौली विधानसभा के भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने मौके पर पहुंचकर घायल,व्यक्ति को अपने निजी वाहन से अस्पताल में भर्ती करवाया विधायक ने फोन पर डॉक्टर से वार्ता करते हुए कहा कि अच्छी तरह इलाज करने के निर्देश दिए, विधायक रामचंद्र यादव को कामाख्या धाम के क्षेत्र के लोगों ने कहा कि 112 नंबर बाद में,पहुंचती है।पहले विधायक जी हम लोगों के दुख व सुख में पहले पहुंचते हैं। और हम,लोगों की मदद करते हैं।विधायक रामचंद्र यादव के इस कार्य से क्षेत्र में हो रही भूरी-भूरी प्रशंसा।