सड़क हादसे में हुई होम गार्ड की मौत,होम गार्ड की मृत आत्मा को संवेदना प्रकट करने पहुंचा होम गार्ड संगठन।
रिपोर्ट, अमरेश कुमार राणा
बहराइच,विकास खंड चितौरा अंतर्गत सिटकहना जोत केशव के होनहार ईमानदार होम गार्ड जगत राम पुत्र पलटू की बीते दिनों में सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई थी, जिसके अनुक्रम में आज दिनांक 9 जून 2022 को समय लगभग 3: 00 बजे मृतक जगत राम जी के पार्थिव शरीर को इनके निवास स्थान पर लाया गया ।जहा पर ग्राम प्रधान राजेन्द्र तथा सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थित में मृतक के परिजन द्वारा मुखाआग्नि दी गई वही पर होम संगठन के कार्मिकों ने मृतक की आत्मा के शांति के रूप में संवेदना व्यक्ति करते हुए,दो मिनट का मौन रखा। वही पर होमगार्ड की मृत आत्मा को संवेदना प्रकट करने पहुंचे होमगार्ड संगठन के जिला अध्यक्ष हीरालाल भास्कर व.ब्लॉक अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद तिवारी कंपनी प्रभारी निर्मल कुमार जैन ब्लॉक संगठन मंत्री प्रेम नाथ तिवारी योगेंद्र प्रसाद तिवारी ब्लॉक उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद जोहरी कोषाध्यक्ष श्याम ता प्रसाद ब्लॉक संरक्षक दीनानाथ शुक्ला जिला उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद दुबे अपने ब्लॉक संगठन के समस्त होमगार्ड जवानों के साथ पहुंचे