Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बदायूँ- संदिग्ध परिस्थितियों में प्रेमी युगल का शव फंदे से लटकता मिला
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बदायूँ- संदिग्ध परिस्थितियों में प्रेमी युगल का शव फंदे से लटकता मिला

बदायूँ थाना उसावां क्षेत्र के मंशा नगला गांव में फंदे से लटकता हुआ
प्रेमी युगल का शव बरामद हुआ है. दोनों का शव प्रेमिका के घर में मिला. लड़की और लड़के का शव एक ही कपड़े से लटका हुआ थामृतक व मृतका दोनो नावालिग तथा अलग अलग जाति के बताये जाते है . इस मामले में आनर किलिंग का भी मामला सामने आ रहा हैघटना की सूचना पर एसएंस पी एव एस पी सिटी भी फ़ौरेंसिक टीम के साथ मौके फ्ऱ पहुंचे और घटना की जानकारी ली . पुलिस ने प्रेमीयुगलके दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

थाना उसावां क्षेत्र के ग्राम धर्मपुर निवासी बीकेश पुत्र मुनेन्द्र यादव का पड़ोस के ही गांव की लड़की से करीब दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था प्रेमिका की मां गांवके ही एक मंदिर में रहती थी शनिवार सुबह जब प्रेमिका की मां ने गांव के ही मंदिर में दोनो को फांसी के फंदे पर लटका देखा तो उनके होश उड़ गए इधर प्रेमी युगल के फांसी लगाने की घटना को लेकर गांव में तरह तरह की चर्चा है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि लड़का जब लड़की से मिलने उसकेपसन्द नही था . लड़के के परिजनों ने लड़की के परिवार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. इधर एस पी सिटी ने मौके पर जाकर पूरा घटना क्रम देखा और बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही कार्यवाही की जाएगी ।
घटना की जानकारीमिलतेही एस एस पी डा० ओ पी सिह मौके पर पहुँचे उन्होंने परिजनो व गामीणो से घटना की जानकारी ली।

रिपोर्ट- हरिशरण शर्मा

About cmdnews

Check Also

बहराइच में ‘बांस की खेती तथा बांस आधारित उद्योग’ पर कार्यशाला का आयोजन

रिपोर्ट -विवेक श्रीवास्तव बहराइच – बहराइच वन प्रभाग द्वारा 24 जनवरी 2025 को ‘बांस की …

Leave a Reply