सुनील तिवारी सी एम डी न्यूज
प्राथमिक विद्यालय टिकारी शिक्षा क्षेत्र नवाबगंज जनपद गोंडा के प्रधानाध्यापक श्याम सिंह ने मोनी पुत्री अनिल कुमार वर्मा का अंकपत्र बनाया तो उसमें सही से जोड़ भी नहीं पाए सही जोड़ 574 होता है जबकि उन्होंने जोड़ा 670 मास्टर साहब जोड़ में फेल हो गए यदि यही हाल रहा शिक्षा का तो आने वाली भविष्य पूरी तरह अंधकार में होगा।
इस सम्बंध में जब खंड शिक्षा अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है अति शीघ्र जांच करके कार्रवाई की जाएगी।