- बाराबंकी।
- 04/03/2022
-
एमएल साहू –
-
बनीकोडर, बाराबंकी। श्री समर्थ जगजीवन साहब बाबा कोटवा धाम का मेला प्रत्येक पूर्णिमा मंगलवार को लगता है । भारी तादाद में भक्त माथा टेकने कोटवा धाम जाते हैं । यही नहीं कार्तिक की पूर्णिमा बाबा के जन्म सप्तमी को लाखों की भीड़ बाबा के दरबार में लगती है ।जहां पर आने जाने में लोगों को नाकों चने चबाने पड़ रहे ।कुछ समय पहले कोटवा धाम से उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन की बसें टिकैतनगर ,कोटवा धाम ,खजूरी ,सैयद खानपुर, गाजीपुर, कोटवा सड़क, होते हुए बाराबंकी जाती थी ।परंतु उनके बंद हो जाने से भक्तों को एवं राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि इसी रोड पर कई इंटर कॉलेज और कई डिग्री कॉलेज ,पीजी कॉलेज, बीटीसी ,डी फार्मा ,बी फार्मा, के छात्र-छात्राओं का भी भारी मात्रा में आना जाना इसी रोड से रहता है। जिन्हें सवारी साधन न होने पर भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।क्षेत्रीय ग्रामीणों ने, राहगीरों, छात्रों एवं भक्तों ने क्षेत्रीय विधायक सतीश चंद्र शर्मा से पुनः उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन की बसों को जल्द चलवाने की मांग की।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]
Tags AMAR UJALA Dainik Bhaskar dainik jaagran mlasatishsharma
Check Also
Teachers day- अध्यापक व छात्रों ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की मनाई जयंती
रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव श्री रामलाल शर्मा विद्या मंदिर पकरा देवरिया नेवरिया रोड सिसवारा चौराहा बहराइच …