Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

शाह दंपति के नामांकन से सपा-मय हुआ शहर बहराइच।

एम.असरार सिद्दीकी

बहराइच। जनपद के कद्दावर सपा नेता पूर्व कैबिनेट मन्त्री/मटेरा विधायक यासर शाह व उनकी धर्म पत्नी मारिया शाह के आज नामांकन से पूरा शहर सपा-मय हो गया। पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों में काफी जोश देखने को मिला। पूर्व मंत्री यासर शाह व उनकी धर्म पत्नी मारिया शाह द्वारा आज नामांकन किये जाने से उनके काजीपुरा आवास पर सुबह से ही पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों का तांता लगना शुरू हो गया था।

यासर शाह लगातार दो बार से मटेरा विधानसभा क्षेत्र का नेतृत्व करते चले आ रहे हैं। लेकिन इस बार उनकी धर्म पत्नी मारिया शाह को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने विधानसभा मटेरा से टिकट देकर अपना उम्मीदवार बनाया है। और श्री शाह को पिता पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व0 डॉ0 वकार अहमद शाह के कार्य क्षेत्र 286 सदर बहराइच विधानसभा का दायित्व संभालने के लिए विरासत में जिम्मेदारी सौंपी है। जिससे जिले के पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी खुशी दिखाई पड़ रही है।

उत्साहित पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों में अपने नेता के सम्मान में जमकर गगनभेदी नारे लगा रहे थे उत्साहित कार्यकर्ताओं में काफी जोश उमंग दिखायी पड़ रहा था। इस अवसर पर सपा जिला अध्यक्ष राम हर्ष यादव, जफर उल्ला खान बन्टी, सपा नेता अब्दुल मन्नान, हाजी वसीम शेरवानी, पूर्व ब्लाक प्रमुख मो0 रफी, भगत राम मिश्र, राना प्रताप सिंह, हसीब उर्रहमान खान, पूर्व विधायक रामतेज यादव, पूर्व विधायक कुमार दिलीप वर्मा, कृष्ण कुमार ओझा, पूर्व सांसद सावित्री बाई फूले, आबाद खान, पूर्व प्रमुख पेशकार राव , सत्यदेव सिंह, शकील खान, डाक्टर अलवीरा शाह, मो0 अफ़साल, दिलशाद अहमद एडवोकेट अर्जुन, मेराज अहमद, अहद, मो0 असलम, डॉ0 मेहंदी हसन खान, रज्जब अली नेता समेत सैकड़ो सपा समर्थक कलेक्ट्रेट मौजूद रहे।

About CMD NEWS

Check Also

डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण   डीएम ने दी …

Leave a Reply