Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

अब्दुल्ला शेर खा के नेतृत्व में कांग्रेस ने चलाया सदस्यता अभियान।

अब्दुल्ला शेर खा के नेतृत्व में कांग्रेस ने चलाया सदस्यता अभियान।

आशीष सिंह।। सीएमडी न्यूज़

रामसनेही घाट, बाराबंकी।।  उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य अब्दुल्ला शेर खा ने गांव बरूहा, कोडरी, अहमदपुर,कोटवासडक ,दरोगा किठुरी आदि गांवों मैं संपर्क करके लोगो से कांग्रेस पार्टी महिलाओं को 40 प्रतिशत हिस्सेदारी, छात्राओं को स्कूटी व स्मार्टफोन, किसानों का पूरा कर्जा माफ् के साथ साथ 20 लाख को सरकारी रोजगार के साथ साथ संविदा कर्मियों और ठेका कर्मचारियों का नियमतिकरण किया जायेगा।किसी भी बीमारी का मुफ्त इलाज की सुबिधा प्रदान की जायेगी।हर कोरोना पीड़ित को 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी।बिजली बिल हाफ किया जायेगा।इसलिए बहन प्रियंका गांधी जी ने जो भी प्रतिज्ञा की है वह सरकार बनने पर अक्षरंश:पालन किया जायेगा।अबकी बार आप सभी लोग कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करें।इस अवसर पर जिला सचिव मनीष रावत ,ब्लॉक अध्यक्ष पिछड़ा वर्गभानु वर्मा,अकील अहमद,मो सारिक ,विकास वर्मा,विश्राम वर्मा,मिथलेश गौतम, आदि लोग जनसंपर्क मैं मौजूद रहे।

About Anuj Jaiswal

Check Also

जल जीवन मिशन के कार्यो में लाई जाये तेजी – आयुक्त

रिपोर्ट सुनिल कुमार  जल जीवन मिशन के कार्यो में लाई जाये तेजी – आयुक्त   …

Leave a Reply