Breaking News
Home / CMD NEWS E-NEWSPAPER / खैरीघाट बहराइच- किसकी लापरवाही से हरे वृक्षों पर चल रहा आरा
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

खैरीघाट बहराइच- किसकी लापरवाही से हरे वृक्षों पर चल रहा आरा

विभागीय साठगांठ कर की आशंका,धड़ल्ले से काटे जा रहे हरे पेड़।

जितेंद्र कुमार// CMD NEWS

चंद सिक्कों की खनक में मशगूल खाकी के जाबाज व वन विभाग के ज़िम्मेदार।

बहराइच: खैरीघाट थाना क्षेत्र में अंधाधुंध तरीके से हो रहे हरे पेड़ों की कटान की जा रही हैं।हरे पेड़ों के कटाने से पर्यावरण असंतुलन का खतरा मंडरा रहा है। वन विभाग एक तरफ पौधरोपण कराकर पेड़ों की संख्या में इजाफा करने का प्रयास कर रहा है तो दूसरी ओर विभागीय कर्मी व पुलिस की सांठगांठ से हरे पेड़ों की कटान जारी है। सूखे पेड़ व डाल काटने के नाम पर ठेकेदार हरे पेड़ों पर आरा चला रहे हैं। पुलिस सूचना के बाद भी मौके पर जाना मुनासिब नहीं समझतीं है।क्योंकि उनकी जेबें पहले से ठेकेदारों द्वारा गरम कर दी जाती हैं।खैरीघाट थानें की वैवाही चौकी क्षेत्र अंतर्गत रामपुर धोबिया हार में राकेश वर्मा पुत्र देवता दीन के खेत में जामुन सहित शीशम का पेड़ काटकर गिरा दिया गया।इस संबंध में वन दरोगा सत्य जीत सिंह ने अनभिज्ञता जताई।लिहाजा लकड़ी के ठेकेदार मालामाल हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पेड़ खरीदकर कटवाया जा रहा है। कुछ दिनों पहले बिना परमिट के लाखों कीमत के कई हरे आम के पेड़ दीना पुरवा गांव में ठेकेदार दिन में ही काटकर लकड़ी उठा ले गए।स्थानीय लोगों ने चौकी की पुलिस व वन क्षेत्राधिकारी नानपारा से शिकायत की इसके बाद भी विभागीय कर्मियों ने कोई कार्रवाई करना मुनासिब नहीं समझा। वन दरोगा सत्यजीत सिंह का कहना है कि मामले की जांच कर ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

About Anuj Jaiswal

Check Also

जल जीवन मिशन के कार्यो में लाई जाये तेजी – आयुक्त

रिपोर्ट सुनिल कुमार  जल जीवन मिशन के कार्यो में लाई जाये तेजी – आयुक्त   …

Leave a Reply