Breaking News
Home / CMD NEWS E-NEWSPAPER / सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर दी गई विनम्र श्रद्धांजलि।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर दी गई विनम्र श्रद्धांजलि।

सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर दी गई विनम्र श्रद्धांजलि।

ब्यूरो रिपोर्ट, सुधीर बंसल// सीएमडी न्यूज़

अयोध्या।। विधान सभा रूदौली अंतर्गत शहीद भगत सिंह एजुकेशनल एकेडमी विद्यालय में अयोध्या मण्ड़ल ब्यूरो समाजिक कार्यकर्ता सुनील तिवारी शास्त्री ने आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे देश के पहले उप-प्रधानमंत्री व गृह मंत्री थे। उन्हें भारत के लौह पुरुष के नाम से भी जाना जाता है।सरदार वल्लभ भाई पटेल

सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर, 1875 को हुआ था, वे भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री तथा गृहमंत्री थे। वे एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे। स्वतंत्रता के बाद देशी रियासतों के एकीकरण में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण थी। हैदराबाद को भारत में शामिल करने में उनकी भूमिका काफी अहम थी। वे 15 अगस्त, 1947 से लेकर 15 दिसम्बर, 1950 तक देश के पहले गृह मंत्री तथा उप-प्रधानमंत्री रहे। उनकी मृत्यु 15 दिसम्बर, 1950 को हुई थी। राष्ट्रीय एकता व अखंडता के लिए सरदार पटेल पुरस्कार,यह पुरस्कार राष्ट्रीय एकीकरण के लिए योगदान देने वाले लोगों को प्रदान किया जायेगा। देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपना पूर्ण जीवन देश के एकीकरण में समर्पित कर दिया था। उनके प्रयासों के उपरांत ही भारत का वर्तमान स्वरुप संभव हो सका है। उनके नाम पर राष्ट्रीय एकीकरण पुरस्कार रखना उनके प्रति देश की ओर से एक श्रद्धांजली है, इससे लोगों को भारत की एकता को बनाये रखने के लिए प्रेरणा मिलेगी।इस मौके पर पत्रकार अनिल पाण्डेय,अभिषेक पाण्डेय, राजेन्द्र मौर्या, जितेंद्र तिवारी, अंकित तिवारी, रेनू ,मानशी यगसैनी, शायमा बानो, अजमी रिजवी,आशाराम आदि समस्त स्टाप गण उपस्थित रहे।

About Anuj Jaiswal

Check Also

जल जीवन मिशन के कार्यो में लाई जाये तेजी – आयुक्त

रिपोर्ट सुनिल कुमार  जल जीवन मिशन के कार्यो में लाई जाये तेजी – आयुक्त   …

Leave a Reply