Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

ब्लॉक अध्यक्ष कुवंरपाल कश्यप के नेतृत्व में प्रधानों ने अपनी ज्ञापन देकर कई मांगों को रखा।

बदायूँ।। विकास खण्ड के अन्तर्गत राष्टीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के म्याऊं ब्लॉक अध्यक्ष कुवंरपाल कश्यप के नेतृत्व में प्रधानों ने अपनी ज्ञापन देकर कई मांगों को रखा। साथ ही उन्होंनेचेतावनी दी कि अगर उक्त मांगों को माना गया तो कार्य बंद करते हुए आंदोलन चलाया जाएगा। वही मांग पत्र में ही ग्राम पंचायत अहमदनगर व रूपामई पर तैनात सचिव नोशी प्रवीन को ग्राम पंचायत से हटाने की मांग की, वहीं तकनीकी सहायक मुनेंद्र पाल सिंह पर भी समय से स्टीमेट ना बनाने एवं एमबी न करने का आरोप लगाते हुए भी हटाने की मांग की है। साथ ही साथ ज्ञापन देते हुए ग्राम प्रधान संगठन ने खंड विकास अधिकारी को बताया कि ग्राम प्रधानों को रोजगार सेवक हटाने व रखने की भी अनुमति दी जाए। साथ में रोजगार सेवक के ग्राम प्रधान को भी मस्टररोल देने का अधिकार होना चाहिए। इस मौके पर सत्यवीर सिंह ग्राम प्रधान अभिगांव, करन सिंह, सत्यपाल, वीरपाल, कृष्ण कुमार, अरुण कुमार, दिलशाद, रामबीर, महाराज सिंह, अमर कुमार, खालिद खान, सदर जहां, गिरीश बाबू, यादराम, मुकेश, राजेश कुमार, चरन सिंह, अमित आदि समस्त ग्राम प्रधान ब्लाक के उपस्थित रहे।

रिपोर्ट, हरिशरण शर्मा

About Anuj Jaiswal

Check Also

जल जीवन मिशन के कार्यो में लाई जाये तेजी – आयुक्त

रिपोर्ट सुनिल कुमार  जल जीवन मिशन के कार्यो में लाई जाये तेजी – आयुक्त   …

Leave a Reply