Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

02 नफर मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार तथा चोरी की गयी 01 अदद मोटरसाइकिल बरामद थाना हुजूरपुर।

पुलिस अधीक्षक  सुजाता सिंह द्वारा अपराध एंव अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  अपर पुलिस अधीक्षक  कुँवर ज्ञानन्जय सिंह व क्षेत्राधिकारी  कमलेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा गठित टीम ने आज दिनांक 25.11.2021 को 02 नफर अभियुक्तगण 1. इकबाल पुत्र मन्नान निवासी ग्राम हातारेवलिया थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच 2.सलमान पुत्र इरफान निवासी ग्राम कटका मरौठा थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच को चोरी की गयी मोटरसाइकिल UP40 Q 8960 टी0वी0एस0 स्पोर्ट के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

नाम पता अभियुक्तगण-
1. इकबाल पुत्र मन्नान निवासी ग्राम हातारेवलिया थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच
2.सलमान पुत्र इरफान निवासी ग्राम कटका मरौठा थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच ।

गिरफ्तारी टीम का विवरणः-
1. प्रभारी निरीक्षक  ददन सिंह
2. उ0नि0 इंद्र जीत यादव
3. का0 कलीमुल्लाह अंसारी
थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच।

रिपोर्ट, अमरेश कुमार

About Anuj Jaiswal

Check Also

जल जीवन मिशन के कार्यो में लाई जाये तेजी – आयुक्त

रिपोर्ट सुनिल कुमार  जल जीवन मिशन के कार्यो में लाई जाये तेजी – आयुक्त   …

Leave a Reply