Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / विधायक सरोज सोनकर द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों को बांटा गया राहत सामग्री पैकेज
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

विधायक सरोज सोनकर द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों को बांटा गया राहत सामग्री पैकेज

जनपद बहराइच/ तहसील मोतीपुर मिहींपुरवा,,

CMD news
जितेंद्र कुमार यादव

आपको बता दें कि आज दिनांक 26 अक्टूबर 2021 को जनपद बहराइच के संरक्षित सीट विधानसभा बलहा की तेजतर्रार विधायक सरोज सोनकर द्वारा विकासखंड बलहा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र ग्राम पंचायत खैरी समैसा के मजरा टेढ़ी का दौरा किया गया, जिसमें तहसील मिहींपुरवा/ मोतीपुर के तहसीलदार व क्षेत्रीय लेखपाल तथा काफी पार्टी समर्थक व कार्यकर्ता रहे मौजूद। जहां विधायक द्वारा बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों को बाढ़ राहत सामग्री का वितरण किया गया जिसके लिए काफी ग्रामीणों की उमड़ी भीड़।
*वहीं विधायक ने बताया कि इस बार धान की फसल पकने पर कई दिनों तक मूसलाधार वर्षा होने से बाढ़ की स्थिति बन गई है, जिसमें लगभग बाढ़ क्षेत्र में रहने वाले समस्त कृषकों की धान व गन्ने की फसलें नष्ट हो गई हैं। इस बात का मुझे अब काफी अधिक दु:ख है। क्योंकि ऐसा होने से किसानों के चेहरों पर चिंता व दुख की साफ झलक स्पष्ट दिखाई पड़ रही है, किंतु प्रकृति के आगे आखिर किसका बस चला है। पर इस संबंध में मैं आप सभी बाढ़ से पीड़ित व प्रभावित ग्रामीणों को आश्वास्त करती हूं कि इस मुहिम में फसलों की भरपाई व कृषकों के लिए साधन सुलभ कराने हेतु में राज्य सरकार से अनुरोध करूंगी और प्रशासन द्वारा दिए जाने वाले मुआवजा राहत को दिलाने का हर संभव प्रयास करूंगी। बलहा विधायक के इस कृत्य व कथन पर उपस्थित जनमानस व पार्टी समर्थक व कार्यकर्ताओं ने विधायक की काफी अधिक सराहना की है

About cmdnews

Check Also

14 सितम्बर से चलेगा स्वच्छता ही सेवा अभियान

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा 14 सितम्बर से चलेगा स्वच्छता ही सेवा अभियान   02 अक्टूबर …

Leave a Reply