Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / BAHRAICH:गरीब बीमार के जमीन पर दबंग प्रधान व सरकारी शिक्षिका कर रही कब्जा,मोतीपुर पुलिस मौन,पत्नी दरबदर भटकने को मजबूर
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

BAHRAICH:गरीब बीमार के जमीन पर दबंग प्रधान व सरकारी शिक्षिका कर रही कब्जा,मोतीपुर पुलिस मौन,पत्नी दरबदर भटकने को मजबूर

जनपद बहराइच में जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा होने का सिलसिला अभी भी जारी है दबंगों के दिमाग में जरा भी पुलिस का भय नहीं है

कृष्णावती पत्नी राम मिलन की बाइक (पीड़िता) ☝☝

‌ताजा मामला जनपद बहराइच के तहसील मोतीपुर थाना मोतीपुर अंतर्गत ग्राम जरही रोड मिहींपुरवा का है जहां गरीब बीमार फालिस अटैक मरीज के जमीन पर गांव के ही सुंदरलाल ने माया देवी पत्नी उमाशंकर निवासी सोंगवा व सुमन देवी पत्नी राजेंद्र निवासी सोंगवा से अवैध रूप से राममिलन पुत्र लाल जी के जमीन पर कब्जा करवा रहे हैं गौर फरमाते चले तो राममिलन पर फालिस अटैक के कारण चल नहीं पाते हैं बीमार हैं जिस कारणवश गरीब मजबूर बीमार की पत्नी कृष्णावती दर-दर भटकने को मजबूर हैं अपने जमीन के कागजात दिए कृष्णावती तपती धूप में दौड़ने भागने को मजबूर हैं किंतु किसी भी अधिकारी द्वारा सुनवाई नहीं हो रही है आज दिनांक 8 जून को जब सुबह में अवैध रूप से कृष्णावती पत्नी राम मिलन की जमीन पर दबंग कब्जा करने लगे तब राममिलन व उनकी पत्नी कृष्णावती ने मना किया दबंग नहीं माने तब कृष्णावती पत्नी राममिलन ने थाना मोतीपुर में लिखित प्रार्थना पत्र दिया वह अवैध निर्माण व कब्जे को रुकवाने की मांग की गई किंतु पुलिस तो जाती है मौके पर लेकिन माया और सुमन ने सिपाहियों से कहा कि आप जाइए हम SO से बात कर लेंगे काम होने दो सिपाही वापस लौट आए और काम चलता रहा SO साहब से माया जो मौजूदा प्रधान हैं व सुमन सरकारी अध्यापक हैं इन लोगों ने किस प्रकार से मिलने की बात कही कि कार्य ही नहीं रुका और वापस लौट आएं कुछ समझ में आने वाली बात नहीं लग रही है!

विवेक कुमार श्रीवास्तव संपादक

About cmdnews

Check Also

एस.एस.बी. 42वीं वाहिनी ने एक नेपाली मुल की युवती को तस्करी होने से बचाया

रिपोर्ट कृष्णा गोपाल एस.एस.बी. 42वीं वाहिनी ने एक नेपाली मुल की युवती को तस्करी होने …

Leave a Reply