मोहम्मद इरशाद
Cmd न्यूज़ संवाददाता
घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचे
सपा विधायक पद प्रत्याशी नेता कुंदन रावत।
नदी के कटान से बहराइच जिले के मोतीपुर थाना मिहीपुरवा स्थित मंझरा ग्राम सभा के कई मजरे घाघरा नदी के चपेट में समा गए व सैकड़ों एकड़ जमीन नदी में समा गई कई गांवों के लोग भुखमरी की कगार पर आ गए हैं आज फिर सुबह लगभग 8,:30 बजे एक लड़का डूब गया ग्रामीणों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची एन डी आर एफ की टीम और प्रशासनिक के लोग भी मौके पर मौजूद रहे लड़के का अभी तक कोई पता नहीं चला है। सपा पार्टी के नेता कुंदन रावत ने एसडीएम साहब से बात की गई है कि नदी का पानी नहर में डायवर्ट करवा दे एसडीएम साहब ने अस्वशन दिया है कि जल्द व्यवस्था की जायेगी।
समाजवादी पार्टी पद के प्रत्याशी कुंदन रावत जी के साथ में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मंझरा श्री पैकरमा यादव, विधान सभा अध्यक्ष युवजन सभा राघवेंद्र प्रताप यादव, मक्कू भाई,छोटे लाल यादव,राधेश्याम यादव समेत हजारों लोग मौजूद रहे,