चार दशकों के बाद क्षत्रिय के हाथ में होगी नवाबगंज ब्लाक प्रमुख पद की कुर्सी।
एम.असरार सिद्दीकी
बाबागंज/बहराइच- जनपद में ब्लॉक प्रमुख पद के नामांकन में विकास खण्ड़ नवाबगंज ब्लॉक मुख्यालय पर बीजेपी समर्थित प्रत्याशी इंजीनियर जय प्रकाश सिंह ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ ब्लॉक मुख्यालय बाबागंज पहुंचकर समय करीब 12:15 बजे नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्यगण व कई ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानगण और काफी संख्या में समर्थक मौजूद रहें। आपको बताते चलें कि इंजीनियर जयप्रकाश सिंह इस क्षेत्र के जाने माने वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय बच्चा बहादुर सिंह के मंझले सुपुत्र हैं। जो अपने स्वर्गीय पिता के रास्ते पर चलकर समाज सेवा के उद्देश्य से पिता की चुनौतीपूर्ण विरासत को संभालते हुये उनके सपनों को साकार किया, और ब्लाक प्रमुख पद पर मजबूती से अपनी दावेदारी ठोक कर चुनावी संग्राम के मैदान में उतरे, चूँकि पूर्व में पिता स्वर्गीय बच्चा बहादुर सिंह ने नावाबगंज ब्लाक प्रमुख के पद पर चुनाव लड़ कर अपनी किस्मत को आजमाने की कोशिश में मात्र 3 वोटों से नाकाम रहे हैं। जिसका बदला आज उनके अनुज जय प्रकाश सिंह ने कर दिखाया और मात्र उनके नामांकन के अलावा अन्य किसी प्रत्याशी द्वारा अपराह्न समय 3:00 बजे तक किसी अन्य प्रत्याशी के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल न किये जाने से निर्विरोध ब्लाक प्रमुख के पद की कुर्सी पर आसीन होने में सफल हुये।
श्री सिंह ने अपना राजनीत की पहली पारी की शुरुआत में क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ कर प्रथम बार जीत हासिल कर भारतीय जनता पार्टी में आस्था जताते हुये सदस्यता ली, जिस पर पार्टी ने उन पर भरोसा जताते हुये उनकी लगन व मेहनत को देख कर ब्लाक प्रमुख पद पर अपना प्रत्याशी घोषित किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र के तमाम गणमान्य वरिष्ठ लोगों ने नामांकन के अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जिसमें आशीर्वाद देने को पहुँचे क्षेत्र के वयोवृद्ध एवं वरिष्ठ समाज सेवी पूर्व ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष नवाबगं त्रिभुवन दत्त चौधरी, भारतीय किसान परिषद मण्डल अध्यक्ष शिवपूजन सिंह, पूर्व प्रधान हरिश्चंद्र वर्मा, ग्राम प्रधान आनंद पाठक, प्रधान प्रतिनिध हाजी मोहम्मद अनवर पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि हाजी मोहम्मद वसी, ग्राम प्रधान इरशाद अली, ग्राम प्रधान आशीष कुमार पाण्डेय, ग्राम प्रधान अब्दुल कलीम, हाजी अब्दुल रहीम, हाजी अंसार अहमद (भगोले), रमेश अम्लानी पूर्व प्रधान कमलेश सिंह, ग्राम प्रधान बेचेलाल जयसवाल, रिंकू सिंह, विजय प्रकाश सिंह, विशाल सिंह, आर०के० सिंह, सुनील कुमार सिंह, सुहेल अहमद (जग्गा), अजय मिश्रा, बलवंत सिंह, राम चन्द्र चौधरी, शिवराज सिंह सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे वहीं प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने में रुपईडीहा थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह, थाना प्रभारी नावाबगंज प्रमोद कुमार त्रिपाठी, चौकी इंचार्ज बाबागंज सुभाष यादव सहित भारी मात्रा में पुलिस व पीएससी बल मौजूद रहे।