ठेकेदार और नगर पालिका प्रशासन को अगर नहीं बनवाना था रोड तो क्यों खुदवा दिया जवाब दे जिम्मेदार????
क्या कोई मामला है जो काम अधूरा है?????
इससे बढ़िया तो पहले थी कम से कम चलने लायक तो थी…. पिछले 3-4 महीने से ऐसे ही पड़ी है ये रोड ठेकेदार लापता है???? नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी अपने AC वाले कमरे में आराम से बैठे है और इस रोड पर चलने वाले राहगीर धूल मिट्टी और चोटिल हो रहे हैं!!…..
रिपोर्ट- विवेक कुमार श्रीवास्तव संपादक