Breaking News
Home / World / प्रमुख खबरें / जब से हुआ निर्माण आगनबाडी केंद्र का तब से नहीं खुला ताला हुआ जर्जर
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

जब से हुआ निर्माण आगनबाडी केंद्र का तब से नहीं खुला ताला हुआ जर्जर

सीएमडी न्यूज़ जमुनहा श्रावस्ती
15/3/2021

जिला श्रावस्ती ब्यूरो चीफ मनोज कुमार

ग्राम पंचायत सहातनगर में बना आगनबाडी केंद्र काफी सालो से पड़ा है ताला आगनबाडी केंद्र का कभी नहीं खोला गया ताला जब जाकर ग्रामीण से जानकारी लिया गया तो बताने लगे कि आगनबाडी केंद्र का कभी ताला खुला ही नहीं और उसके आस पास भी देखकर भी लगता है कि ताला नहीं खोला गया और उसके आस पास गदगी कचरा और ना तो कार्यकत्री का भी अता पता है जब गाँव वालो से पूछा गया तो जानकारी दिया कि जब आज तक कोई आया ही नहीं तो क्या पता इसमें कौन है या नहीं ना तो सुपर वाइजर कि भी पूण रूप लापरवाही है जो केन्द्र कोई आता है या नहीं आता है जो सुविधा बच्चों को आती है ओ आखिर कहा जा रही पोसाहार आदि सुविधा सरकार भेजती है ओ कहा जाती अगर जो आगनबाडी केंद्र बना है तो उसका कोई तो होगा लेकिन किसी का अता पता नहीं और आगनबाडी केंद्र में और उसके आस पास से गदगी आने लगी है जो उसके आस पास जाने के लायक भी नही है गाँव से थोड़ी दूरी पर बनाया गया है ऐसा ही आगनबाडी केंद्र में होता है जब गाँव वालो को पता भी नही है केंद्र में क्या है देखा जाये तो क्या कार्यकत्री अपना कागज का काम घर पर ही करती और केंद्र खोलने की आवश्यकता नहीं होती है सुपरवाइजर केंद्र पर भी कभी नहीं आता है गाँव में कई लोग से जानकारी लेने बाद भी पता नहीं चला की आगनबाडी केंद्र में कौन आता अब धीरे धीरे जर्जर होता जा रहा है केंद्र जिसमें सभी लोगों की लापरवाही सामने नजर आ रही है तभी सालों से लटक रहा है केंद्र पर ताला जिसकी जानकारी गाँव में किसी को भी नही है केंद्र की!

About CMDNEWS

Check Also

Teachers day- अध्यापक व छात्रों ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की मनाई जयंती

रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव श्री रामलाल शर्मा विद्या मंदिर पकरा देवरिया नेवरिया रोड सिसवारा चौराहा बहराइच …

Leave a Reply