Breaking News
Home / Uncategorized / गोमती मित्र मंडल परिवार का अयोध्या श्रमदान मे पूरे राष्ट्र को संदेश है रामेंद्र सिंह राणा
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

गोमती मित्र मंडल परिवार का अयोध्या श्रमदान मे पूरे राष्ट्र को संदेश है रामेंद्र सिंह राणा

सुधीर बंसल जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट अयोध्या

दिनांक 14/03/2021
अयोध्या
गोमती मित्र मंडल परिवार ने अपना नवा वार्षिक श्रमदान श्री राम प्रभु के जन्म स्थान अयोध्या धाम के नया घाट पर करते हुए पूरे राष्ट्र को स्वच्छता का एक वृहद संदेश देने का काम किया है यह कहना है गोमती मित्र मंडल युवा के प्रदेश संयोजक रामेंद्र सिंह राणा का प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह,संरक्षक रतन कसौधन प्रबंधक राजेंद्र शर्मा राजेश पाठक आदि की उपस्थिति में उन्होंने कहा की इस वक्त अयोध्या पूरे विश्व में चर्चा का केंद्र है ऐसे में गोमती मित्रों ने यहां श्रमदान करके स्वच्छता के संदेश को पूरे विश्व में प्रसारित करने का काम किया है मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी ने बताया कि श्रमदान के लिए गोमती मित्र सुल्तानपुर से प्रातः 05 बजे निजी वाहनों द्वारा अयोध्या के नया घाट पहुंचे और श्रमदान शुरू किया श्रमदान के बाद संरक्षक रतन जी ने सबके भोजन की व्यवस्था की श्रमदान में वरिष्ठ मंडल महिला मंडल युवा मंडल बाल मंडल के कुल मिलाकर के 145 सदस्यों ने हिस्सा लिया जिसमें मुख्य रुप से सरिता कसौधन सोनी कसौधन रिंकी सेठ सुमन सिंह अजय प्रताप सिंह संत कुमार प्रधान दाऊजी सुनील कसौंधन विनोद सेठ अजय वर्मा विकास शर्मा अजीत शर्मा सोनू सिंह दीपक मोदनवाल सौरभ गुप्ता आदित्य शुक्ला राजा भैया कौशलेंद्र वासु आदि रहे

About CMDNEWS

Check Also

जानिए कहा 90351 रुपए पर खोली गई मां अम्बे की नेत्र पट, पट खोलने के लिए उत्साहित दिखे भक्तजन,जयकारों से गूंजा पंडाल

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव जिला बहराइच के कोतवाली नानपारा क्षेत्र के चंदेला कला गांव में …

Leave a Reply