Breaking News
Home / World / प्रमुख खबरें / रामसनेहीघाट बाराबंकी वाह रे कोतवाली पुलिस आला अधिकारियों की नजर में
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

रामसनेहीघाट बाराबंकी वाह रे कोतवाली पुलिस आला अधिकारियों की नजर में

बाराबंकी।
05/02/2021

रामसनेहीघाट बाराबंकी वाह रे कोतवाली पुलिस आला अधिकारियों की नजर में अपने क्षेत्र को अपराध मुक्त दिखाने के लिए डरा धमकाकर आपसी सुलह के मंत्र पर चलते हुए धना दोहन करने के साथ साथ र्कमठ व ईमानदार छवि के पराक्रमी योगी अदित्य नाथ की सरकार की नीतियों को धत्ता बताने से बाज नहीं आ रही है प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं की शुरक्षा हेतु जहाँ मिशन शक्ति अभियान चला रही है वहीं कोतवाली रामसनेहीघाट पुलिस न्याय व कानूनी कार्यवाही ना करके के पीड़ित से सुलह के लिए दबाव बनाना पुलिस की बात ना मानने पर दोनों पक्षो को धारा 151व 107/16 मे चालान करके अपना दामन बचाने का कार्य बादस्तूर जारी है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरे पोखई पुरवा मजरे गुनौली की निवासिनी रामलली पत्नी हरिमगन ने गांव के ही रामसेवक पुत्र श्यामलाल पर आरोप लगाया है कि आरोपी ने महिला के घर मे घुसकर महिला के साथ मारपीट की जिसकी लिखित शिकायत पीड़िता ने कोतवाली में देकर न्याय की गुहार लगाई कितुं पुलिस ने पीडित महिला की डाक्टरी ईलाज ना करवाकर सुलहनामा करवाकर अपने चिरपरिचित र्फामूले का परिचय दिया वहीं इसी पीडिता ने पुलिस अधीक्षक के सामने जाकर अपनी फरियाद की है।
दूसरी घटना ग्राम पंचायत बडेलानरायनपुर निवासी दिव्यांग सत्तीदीन पुत्र परभू गौतम उम्र लगभग 60 वर्ष ने मुख्यमंत्री द्वारा जनसुविधा के लिए जारी किया गया 1076 पर कोतवाली आर एस घाट मे कार्यरत पुलिस के ऊपर आरोप लगाया कि पुलिस मेरे पडोसी के द्वारा मेरे दरवाजे पर अनैतिक कब्जा करनेवाले का साथ दे रही है तथा न्याय नहीं कर रही है उसने यह भी बताया कि इसी पडोसी सियाराम पुत्र मोलहे ने विगत वर्ष इसी जमीनी विवाद में डंडा मारकर मेरी पत्नी का हाथ तोड डाला लेकिन पुलिस ने न्यायसंगत कार्रवाई नही किया है।

About CMDNEWS

Check Also

एक बड़े ट्यूमर का सफल ऑपरेशन कर चर्चा का विषय बनी डॉ० अनुपमा

एक बड़े ट्यूमर का सफल ऑपरेशन कर चर्चा का विषय बनी डॉ० अनुपमा बाराबंकी। किसी …

Leave a Reply