रुदौली ब्लाक रिपोर्टर जगन्नाथ की रिपोर्ट
दिनांक 03/02/2021
रुदौली अयोध्या
थाना कोतवाली रुदौली अंतर्गत ग्राम ऐहार में चार दिन पूर्व घरेलू विवाद में हुई मारपीट में में घायल युवक की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस ने बुधवार को हत्यारोपी को मय आला क़त्ल गिरफ्तार कर लिया मिली जानकारी के अनुसार 29 जनवरी को कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम ऐहार में दो भाइयों के बीच घरेलू विवाद के चलते मारपीट हो गई जिसमें बड़े भाई रईश पुत्र अब्दुल रशीद ने अपने छोटे भाई सलमान 32 को लाठी डंडे से मार दिया घायल सलमान का इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई आज़ यानी बुधवार को मुकदमा अपराध संख्या 42/2021 धारा 304 भारतीय दण्ड विधान का वांक्षित अभियुक्त रईश को मय आला कत्ल ऐहार नहर पुल से सुबह 8:30 पर विवेचक उपनिरीक्षक लोकेंद्र सिंह ने अपनी टीम के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है