Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली में लगाया गया स्वास्थ्य मेला
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली में लगाया गया स्वास्थ्य मेला


17 जनवरी 2021

बहराइच
थाना सुजौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगाया गया सामूहिक स्वास्थ्य मेला
जिसमे क्षेत्रीय ग्रामीणों की जांच हेतु कई डॉक्टरों का समूह नजर आया।

सांसद श्री अक्षय वर लाल गौड़ जी द्वारा
इस मेले के उद्घाटन का फीता काटकर हुआ शुभारंभ

इस मेले में गर्भवती महिलाओं की जांच एन एम सत्यवती देवी और अंजनी सिंह एन एम चहलवा द्वारा किया गया,

CSC मोतीपुर डॉ.अनुराग वर्मा अधीक्षक डॉ.आर वी वर्मा
बाल रोग विशेषज्ञ और उनकी टीम के डॉक्टर्स उपेंद्र सिंह मोतीपुर, रश्मी वर्मा मोतीपुर,
राजकुमार सिंह मोतीपुर व वी एम एस राधेश्याम द्वारा लोगो की जांचे की गई।
इस मेले में आँगन वाड़ी कार्यकर्तीयो के द्वारा बिभिन्न प्रकार के पकवान बनाये गए।
जिन्हें मुख्य अतिथि के लिए परोसा गया।
इस मेले के उद्घाटन समारोह के बाद सांसद अक्षय वर लाल गौड़ द्वारा समय माता मंदिर पर खिचड़ी समारोह में भी पहुचे ,और माँ का आशीर्वाद लिया।
थाना सुजौली प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सरोज के निर्देशो का पालन करते हुए थाना सुजौली उपनिरीक्षक अजयकांत द्विवेदी,दरोगा सुभाष यादव,हेड कॉन्स्टेबल विकाश मिश्रा,दीपेश कनौजिया,सतेंद्र, महिला कॉन्स्टेबल कनक सरोज,आँचल त्रिवेदी की सुरक्षा व्यवस्था अति उत्तम नज़र आई।
बीजेपी कार्यकर्ताओं में पूर्व मण्डल अध्यक्ष जितेंद्र कुमार तिवारी,युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी,राजकिशोर मिश्रा, कल्लू अवस्थी, निखिल तिवारी,निखिल पोरवाल,तरुण तिवारी,प्रफुल जायसवाल, अभिषेक राणा,क्रांति मिश्रा, राजेन्द्र चौहान,रोहिल शुक्ला आदि कार्यकर्ताओ ने खिचड़ी भोज का सांसद के साथ ग्रहण कर आनंद प्राप्त किया और माँ समय माता का आशीर्वाद प्राप्त किया।
—————————–
संवाददाता महेश तिवारी की रिपोर्ट

About cmdnews

Check Also

जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने नगला देवी मंदिर में की पूजा अर्चना

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने नगला देवी मंदिर में की पूजा अर्चना …

Leave a Reply