आज दिनांक 12 1 2021 को बलहा ब्लाक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में ग्राम सभा नानपारा देहाती के नील कोठी में संगठन सूजन अभियान के तहत न्याय पंचायत की बैठक ग्राम सभा नील कोठी नानपारा देहात में समय 1:30 बजे एहसान वारिस की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसके मुख्य अतिथि माननीय श्रीमती खैरुल निशा वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष महिला कांग्रेश अमेठी उत्तर प्रदेश की विशिष्ट अतिथि माननीय एम असगर पूर्व जिला अध्यक्ष एनएसयूआई थे तथा संचालन श्री भोला कुरेशी जिला सचिव जिला कांग्रेस कमेटी बहराइच ने किया इस मौके पर न्याय पंचायत बलाहा सुरजन अभियान के तहतगठन भी किया गया जिसमें सभी कार्यकर्ताओं के समर्थन से श्री सुंदर बाल्मीकि को बलहा न्याय पंचायत का अध्यक्ष नियुक्त किया गया तथा सचिव के पद पर श्री नबी अहमदखान को नियुक्त किया गया अवसर पर न्याय पंचायत के महासचिव श्री इदरीश सलमानी के देखरेख में पदाधिकारियों का चयन सभी का समर्थन लेकर किया गया,इस अवसर पर सर्वप्रथम हम सबकी नेता गरीबों की मसीहा बेसहारों की सहारा बहन प्रियंका गांधी जी का 49 वी जयंती के मौके पर दलित भाइयों के घर जाकर भोजन कर कर उनकी उम्र के लिए ईश्वर से प्रार्थना हुआ दुआ की गई इस बैठक में गुड्डी नसरा बेगम सुफियान पर मनोज राजेश कुमार सुरेश कुमार वर्मा सीताराम सोनी कमलेश कुमार दिनेश कुमार मोहन लाल यादव रामबहादुर शिव शंकर कृपाराम यादव इकरार अहमदआदि सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट: विवेक श्रीवास्तव संपादक