Breaking News
Home / Uncategorized / *अपहृता को बरामद कर परिजनों को किया सकुशल सुपुर्द थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्या।*
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

*अपहृता को बरामद कर परिजनों को किया सकुशल सुपुर्द थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्या।*

सुधीर बंसल जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय अयोध्या द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री पलाश बंशल (एएसपी महोदय) व श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी अयोध्या महोदय के कुशल निर्देशन व थानाध्यक्ष श्री सन्तोष कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 07.01.2021 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 04/2021 धारा 366/368 आईपीसी से सम्बन्धित अपह्रता/पीडिता को पुलिस टीम द्वारा आज दिनाँक 07.01.2021 को भरतकुण्ड से बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई। *बरामदगी करने वाली टीम–* 1.श्रुति गुप्ता पुलिस उपाधिक्षक / प्रभारी थाना पूराकलन्द जनपद अयोध्या 2.श्री सन्तोष कुमार सिंह थानाध्यक्ष पूराकलन्दर जनपद अयोध्या। 3.उ0नि0 श्री शमसेर अहमद थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्या । 4.कां0 राकेश थानापूराकलन्दर जनपद अयोध्या । 5. म0का0 वन्दना थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्या।

 

About Sunil Kumar Tiwari

Check Also

कब खत्म होगी वीआईपी व्यवस्था? माँ चंद्रिका देवी में हैं भक्तों की आस्था।

बीकेटी लखनऊ स्थित माँ चंद्रिका देवी मंदिर जहाँ पर माँ के आगे सब जीव – …

Leave a Reply