गोंडा:आज दिनांक 26-10-2020को जनपद गोंडा के महर्षि चवन मुनि पर शांति पूर्ण से हुआ मूर्ति विसर्जन आप को बता दे यहां पर लगभग 20गाँव के लोग मूर्ति विसर्जन करने आते है इस बार लोग मूर्ति के जगह ज्यादा लोग कलश विसर्जन करते दिखे वही पुलिस के जवान ने कडी मशक्कत की और वहां विसर्जन करने के बाद जाने को कहा हर वर्ष की भांति इस बार ज्यादा भीड़ नहीं दिखी इस मौके पर हेड कांस्टेबल विनय कुमार पांडे हेड कांस्टेबल आनंद सिंह महिला कांस्टेबल प्रियंका सिंह सीला लेखपाल ब्रिजेश कुमार मिश्रा आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।
सुनील तिवारी के साथ संजय की रिपोर्ट गोंडा।
ख़बर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
8840231790,9198167553