Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / SULTANPUR: करंट की चपेट में आया संविदा कर्मी हालत नाजुक स्थानीय सीएचसी में भर्ती
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

SULTANPUR: करंट की चपेट में आया संविदा कर्मी हालत नाजुक स्थानीय सीएचसी में भर्ती


20/10/2020

बल्दीराय सुलतानपुर एक बार फिर विद्युत विभाग की लापरवाही आई सामने शडडाउन लेकर फाल्ट ठीक कर रहे संविदा कर्मी त्रिलोकी गुप्ता करंट की चपेट में आ गए जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया। करंट की चपेट में आने की सूचना जब उनके परिवार वालों को लगी तो आनन-फानन में वहां पहुंचकर देखा तो घायल संविदा कर्मी त्रिलोकी गुप्ता दर्द से कराह रहे थे। परिवार वालो ने एंबुलेंस की मदद से घायल त्रिलोकी गुप्ता को इलाज के लिए सीएचसी बल्दीराय पहुंचाया गया। आपको बता दें कि संविदा कर्मी त्रिलोकी गुप्ता डीह फीडर पर तैनात है प्रतिदिन अपनी ड्यूटी बखूबी इमानदारी के साथ निभा रहे थे। कि देर शाम 5:00 बजे के आसपास विही निदूरा गांव में फाल्ट ठीक कर रहे थे। तभी अचानक डीह फीडर की सप्लाई चालू कर दी गई। जिससे वह 11,000 लाइन की चपेट में आ गया और बुरी तरह से झुलस गया। जिसका इलाज बल्दीराय सीएचसी में चल रहा है

रवि वर्मा सुल्तानपुर संवाददाता की रिपोर्ट

About cmdnews

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply