Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराइच – नव्वागांव में निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार की हद पार, आखिर अधिकारी क्यों नहीं करते कार्यवाही, एक के बाद एक मानकविहीन निर्माण कार्य .. VIDEO
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच – नव्वागांव में निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार की हद पार, आखिर अधिकारी क्यों नहीं करते कार्यवाही, एक के बाद एक मानकविहीन निर्माण कार्य .. VIDEO

रिपोर्ट -विवेक श्रीवास्तव

 

ग्राम पंचायत नव्वागांव विकास खण्ड नवाबगंज जिला बहराइच में विभिन्न सरकारी कार्यों में भ्रष्टाचार हुए हैं। विशेष रूप से इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य की गुणवत्ता, रिबोर व हैंडपंप मरम्मत, अमृत सरोवर, पंचायत भवन कार्य और अन्य परियोजनाओं में मानक की अनदेखी और सरकारी धन की बर्बादी का आरोप है।

ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिनों पहले रविकांत के घर के पास गुणवत्ता विहीन निर्माण इंटरलॉकिंग हो रहा था जिसका समाचार प्रकाशित होने के बाद कोई अधिकारी जॉच करने आया और कार्य अभी रुका है। अब प्राथमिकता स्कूल के पास से लव के घर की तरफ इंटरलॉकिंग निर्माण जारी है जिसमें भी पूर्व की भांति ही मानकविहीन इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य है ईंट भी गुणवत्ता वाले नहीं है।

सवाल यह उठता है कि किस अधिकारी की देखरेख में ये सभी कार्य किए गए, और क्यों इन मामलों में निगरानी और जांच का अभाव दिख रहा है। जानकारी के अनुसार, अधिकारी इस भ्रष्टाचार को नजरअंदाज कर रहे हैं, जिससे सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है और योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा। बीडीओ और अन्य संबंधित अधिकारियों पर इस मुद्दे को लेकर सवाल उठाना साधारण हैं।

यह एक बहुत महत्वपूर्ण विषय है, जिसे स्थानीय प्रशासन और संबंधित अधिकारियों द्वारा गंभीरता से लिया जाना चाहिए।

वीडियो देखें 👇👇

https://x.com/cmdnewsindia/status/1855567816377671691?t=VdGUfcEt6FIVNxHgx_NE6g&s=19

 

About cmdnews

Check Also

नानपारा बहराइच: सड़क निर्माण में अनियमितता पर लोक निर्माण विभाग की जांच जारी, जनता की शिकायत पर विधायक ने की थी विभाग को शिकायत

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव नानपारा (बहराइच) – अगनूपुरवा बाई पास तिराहे से लेकर सआदत इंटर …

Leave a Reply