Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / 19 जुलाई 20 20 को हुई चोरी का बड़ा खुलासा थाना सुजौली पुलिस की बड़ी कामयाबी
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

19 जुलाई 20 20 को हुई चोरी का बड़ा खुलासा थाना सुजौली पुलिस की बड़ी कामयाबी

मिहींपुरवा ब्लॉक संवाददाता महेश कुमार तिवारी की रिपोर्ट

बता दें कि मिहींपुरवा ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत सुजौली थाने को बड़ी कामयाबी प्राप्त हुई
सुजौली थाना हल्का क्षेत्र बिशुनटाणा निवासी पूरन सिंह व कारी कोट निवासी विजय शर्मा के घर से चोरों ने काफी तादात में सामान चोरी कर लिया था। जिसका खुलासा आज
दिनांकः-22.07.2020
को थाना पुलिस को काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने 03 शातिर चोर गिरफ्तार, अवैध कट्टा चाकू व चोरी का माल बरामद किया।

डॉ0 विपीन कुमार मिश्र पुलिस अधीक्षक बहराइच महोदय के निर्देशन में थाना सुजौली पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में विगत दिनों हुए चोरी का खुलासा करते हुए 03 शातिर चोरो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद करने में सफलता प्राप्त की

दिनांक 19.07.2020 को श्री पूरन सिंह निवासी विशुनटाड़ा व श्री विजय शर्मा निवासी कारीकोट ने स्थानीय थाना सुजौली मे हुई चोरी का अभियोग पंजीकृत कराया गया था, उक्त प्रकरण में अभियोग संख्या 85/2020 धारा 380 भादवि व 86/2020 धारा 457,380 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही थी । आज दिनांक 22.07.2020 को मुखबीर खास की सूचना प्राप्त हुई की उक्त अभियोग से संबन्धित अभियुक्त जमुनिहा मोड़ पर मौजूद है, सूचना पर प्रभारी निरी0 सुजौली मय फोर्स के मौके पर पहुँचकर 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार करते हुए इनके निशादेही पर चोरी गया माल बरामद किया गया है ।

गिरफ्तार अभियुक्त
1- भूपेन्द्र सिंह पुत्र हुकुम सिहं निवासी ग्राम नारायण टाड़ा थाना सुजौली, बहराइच
2- सोनू सिंह पुत्र दरोगा सिंह निवासी ग्राम नारायणटाड़ा थाना सुजौली, बहराइच ।
3- गुड्डू सिंह पुत्र गोविन्द सिंह निवासी जमुनिहा कारीकोट थाना सुजौली, बहराइच ।
बरामद माल का विवरणः-
1- LCD TV 108 C.M.-01 अदद

2- सिलिंग फैन-02 अदद
3- लैपटाप मय चार्जर-01 अदद
4- इन्वर्टर-01 अदद
5- बैटरी-01 अदद
6-स्टेपलाईजर -01 अदद

7- मोबाईल फोन-05 अदद

8- तमंचा 01 अदद

9-चाकू 02 अदद्

कामयाब टीम
1- प्रभारी निरी0 श्री चौथीराम यादव थाना सुजौली.
2- उ0नि0 श्री सुभाष यादव थाना सुजौली.
3- का0 विकाश मिश्र थाना सुजौली.
4- का0 प्रमोद यादव थाना सुजौली.
5 ,का0 शैलेष यादव थाना सुजौली.
6- का0 आशुतोष कुमार थाना सुजौली.
7- का0 अमरजीत थाना सुजौली.
8- का0 विजनाथ मौर्य थाना सुजौली.
9- का0 सारांश यादव थाना सुजौली.
उक्त खुलासे व अभियुक्तो के गिरफ्तारी के संबन्ध में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उत्साहवर्धन हेतु गिरफ्तारी टीम को रु0-10,000 से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है ।

About CMD NEWS UP

Check Also

BAHRAICH – संवेदनशील व असुरक्षित घरों में लगावाये जा रहे हैं दरवाज़े

रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव बहराइच 05 सितम्बर। तहसील महसी अन्तर्गत हिंसक वन्यजीव (भेड़िया) के हमलों से …

Leave a Reply