- जिला संवाददाता सूरज कुमार त्रिवेदी
जरवल बहराइच जरवल ब्लाक के अंतर्गत ग्राम नासिरगंज रेती आता मैं स्थापित संविलियन विद्यालय के प्रांगण में पौधरोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ।पर्यावरण के परिपेक्ष्य में संविलियन विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रूबिया खातून ने कहा प्रकृति का संरक्षण एवं वृछारोपड ही मानव एवं पृथ्वी को बचा सकता है हम सभी को वृहद स्तर पर अपने पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पौधों को लगाना चाहिए । एक वृक्ष दश पुत्रों के समान है । वृक्ष हमें प्राण वायु देते हैं अतः हमें वृक्ष की रछा करनी चाहिए ।इस अवसर पर संविलियन विद्यालय के नासिरगंज प्रधानाध्यापक संतोष कुमार ने कहा कि मनुष्य भी प्राकृतिक है अतः हमें कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए आयुर्वेद की शरण लेनी चाहिए । पौध रोपड़ का अभियान चलाना चाहिए । इस कार्यक्रम में सुश्री क्षमा यादव ने वृक्षों को पुत्रों के समान बताया । में इस मौके पर विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक संतोष कुमार, श्रीमती सुनीता बिष्ट(स.अ.), सुश्री क्षमा यादव (स.अ.),श्री प्रेम प्रकाश यादव ( शिक्षामित्र),श्री विश्वम्भर यादव स.वि.अ.(कृषि रक्षा) जरवल ,श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय स.वि.अ.(कृषि विभाग) जरवल,श्री आर के दीपक स.वि.अ.(I.S.B)जरवल,श्री संजीत राव भारती ( रा.कृ.बीज भंडार, अट्ठैसा प्रभारी)जरवल,श्री अरूण कुमार यादव बी.टी.एम.(कृषि)जरवल और श्री रंजीत कुमार यादव (ए.टी.एम.) कृषि विभाग जरवल आदि ने पौधरोपण किया।