Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / *भूमि विवाद में 6 लोगों का चालान*
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

*भूमि विवाद में 6 लोगों का चालान*

 

भेलसर(अयोध्या)बाबा बाजार चौकी पुलिस ने शुक्रवार को दो गांवों के 6 लोगों को शांति भंग की आशंका में चालान किया है।चौकी इंचार्ज दृवेश त्रिवेदी ने बताया कि ग्राम गनेशपुर में विवादित भूमि पर ट्रैक्टर से जुताई करने की सूचना मिली इस पर चौकी इंचार्ज ने सिपाही राजकुमार यादव,अलखराम वर्मा तथा शरद वीर सिंह के साथ मौके पर पहुंच कर विवादित जमीन पर ट्रैक्टर से जोतने के आरोप में मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया।इसी प्रकार ग्राम बदलेपुर में भूमि विवाद के मामले में तनाव की सूचना पाकर चौकी इंचार्ज दृवेश त्रिवेदी ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि गिरफ्तार किये गये लोगों को शान्ति भंग की आशंका में धारा 151 के तहत चालान कर दिया गया।

 

 


*ब्यरो रिपोर्ट सुधीर कुमार अयोध्या

About CMD NEWS UP

Check Also

जानिए कहा 90351 रुपए पर खोली गई मां अम्बे की नेत्र पट, पट खोलने के लिए उत्साहित दिखे भक्तजन,जयकारों से गूंजा पंडाल

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव जिला बहराइच के कोतवाली नानपारा क्षेत्र के चंदेला कला गांव में …

Leave a Reply