Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

परशुराम सेना प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय पंडित-महेंद्र तिवारी जी के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए

जिला संवाददाता सूरज कुमार त्रिवेदी

परशुराम सेना प्रकोष्ठ बहराइच के पदाधिकारियों के द्वारा एक गरीब ब्राह्मण का मद्त किया गया। गरीब ब्राह्मण अर्जुन शुक्ला के पुत्र निखिल शुक्ला उम्र 15 वर्ष जो ब्लेड कैंसर से पीड़ित है।परिवारीजनों ने गंभीर हालत में लेकर जिला अस्पताल बहराइच पहुंचे जहां पर परशुराम सेना प्रकोष्ठ के पदाधिकारी गण मौके पर पहुंचे और तुरंत भर्ती करवा दिए,भर्ती होने के उपरांत डॉक्टर ने बताया कि तत्काल ब्लेड की ब्यवस्था की जाए,तो परशुराम सेना प्रकोष्ठ बहराइच के पंडित-आलोक शर्मा’शास्त्री’पं०-शुभम तिवारी व पं०-लवकुश अवस्थी जी ने बहराइच सेमो से तुरंत फोन पर संपर्क किया और निखिल शुक्ला को ब्लेड उपलब्ध करवाया गया।और उनका इलाज चल रहा है। व बहुत हंसी पदाधिकारियों ने मोबाइल फोन के ज माध्यम से निखिल शुक्ला के स्वास्थ्य की जानकारी ली और
निखिल के परिजनों को ढांढस बंधाया और कहा गया है कि हर सम्भव मद्त किया जाएगा, घबराने की कोई जरुरत नहीं है,
इस मौके पर निखिल से मिलने जिला अस्पताल बहराइच पहुंचे पं०-पुष्पेंद्र नाथ अवस्थी जी व अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

About CMD NEWS UP

Check Also

अटैना घाट पर विधायक ने जनता के साथ मनाया नव वर्ष आगमन कार्यक्रम

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा अटैना घाट पर विधायक ने जनता के साथ मनाया नव वर्ष …

Leave a Reply