शिक्षक होता है समाज का निर्माता- दिलीप वर्मा
cmdnews
29/01/2020
प्रमुख खबरें, बहराइच
855 Views
संतोष मिश्र
बहराइच। जनपद बहराइच अंतर्गत ब्लॉक नवाबगंज के ब्लॉक मुख्यालय बाबागंज स्थित जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें ब्लॉक नवाबगंज के सेवानिवृत्त 4 जूनियर शिक्षकों को माल्यार्पण व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
ब्लॉक मुख्यालय बाबागंज स्थित जूनियर हाई स्कूल के परिसर में आयोजित इस सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा विधायक प्रतिनिधि दिलीप बर्मा व विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख हरिश्चंद्र उर्फ बंटू भैया, प्रधान बसंतपुर ऊदल फौजदार वर्मा रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी संतोष शुक्ला ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक व विधायक प्रतिनिधि दिलीप बर्मा ने कहा की शिक्षक कभी भी सेवानिवृत्त नहीं होता। वह हमेशा समाज का मार्गदर्शक होता है और उसके समाज सेवा की भावना उसके जीवन पर्यन्त बनी रहती है। शिक्षक जहां सभी के जीवन के लिए आदर्श होता है वहीं वह सही मायनों में देश के भावी कर्णधार का निर्माता भी होता है। विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख हरिश्चंद्र बंटू भैया ने सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों का अभिवादन करते हुए कहा शिक्षक से ही समाज का निर्माण संभव होता है। कार्यक्रम के इस अवसर पर बीते सत्र में सेवानिवृत्त हुए ब्लॉक नवाबगंज जूनियर स्कूलों के शिक्षक और संकुल प्रभारी रहे बनारस गिरी, राधा तिवारी, कृपाराम वर्मा, रमेश चंद्र को अंग वस्त्र भेंट करते हुए प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया एवं उनके योगदान की सराहना की गई। सर्वप्रथम सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों का एवं मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का शिक्षक संघ द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अंत में खंड शिक्षा अधिकारी नवाबगंज संतोष शुक्ला ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक कैलाश नाथ वर्मा, कौशल किशोर वर्मा, जूनियर शिक्षक संघ अध्यक्ष पाटनदीन बर्मा, प्राथमिक शिक्षक संघ मंत्री शक्तिधर पाठक, ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप बर्मा, प्राथमिक शिक्षक संघ संयोजक शैलेंद्र वर्मा, सह संयोजक सुग्रीव वर्मा सहित करुणा कृष्ण श्रीवास्तव, प्रदीप त्रिपाठी, जया वर्मा, जंगली प्रसाद आर्य, जगराम वर्मा, विपिन सिंह सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे।