Breaking News
Home / World / प्रमुख खबरें / होटल रेस्तराँ के बजाये अनोखे शानदार तरीके से दिव्यांग बच्चो के साथ मनाया बेटी परी का जन्मदिन
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

होटल रेस्तराँ के बजाये अनोखे शानदार तरीके से दिव्यांग बच्चो के साथ मनाया बेटी परी का जन्मदिन

जहा एक ओर लोंग अपने बच्चो का जन्मदिन बड़े बड़े होटल रेस्तराँ मे अपने खास मेहमानो के बीच मनाना ही स्टैंडर्ड समझते हैं वही बहराइच जनपद के रिसिया मोड़ स्थित राजकीय आश्रम पद्धति विधालय मे अध्यापिका श्रीमती प्रतिमा तिवारी जी धर्मपत्नी अध्यापक श्री राजेश तिवारी जी ने अपनी बेटी परी का इतना शानदार जन्मदिन मनाया की इसे शब्दो मे बयाँ नही किया जा सकता ।जिसने इस जन्मदिन को देखा तो बस देखता ही रह गया।अपने बीच बच्चो के हीरो कार्टून कलाकार मोटू पतलू को देख बच्चे झूम उठे ,सेल्फी खिच्वाने की भी होड़ बच्चो मे साफ दिख रही थी इस विशेष आयोजन मे परिवार के मेहमानो के साथ साथ दिव्यांग बच्चो ने खूब आनन्द लिया।बाबा सुन्दर सिंह मूक बधिर विधालय के बच्चो के बीच जब बेटी परी पहुंची तो उसका स्वागत कार्टून कलाकार मोटू पतलू ने गिफ्ट देकर किया ।दिव्यांग बच्चो के बीच मनाया गया इस विशेष जन्मदिन पार्टी मे बच्चो के लिये सब कुछ था ।परी के साथ साथ स्कूल के सभी दिव्यांग बच्चो ने कार्टून कलाकार मोटू पतलू के साथ खूब मस्ती करी खूब डान्स किया ।सभी बच्चो ने इस विसेष पार्टी मे छोला भटूरा ,पुलाव गुलाब जामुन के साथ बिस्किट चाकलेट,गुब्बारे,केक का भी लुत्फ उठाया।
बाबा सुन्दर सिंह मूक बधिर विधालय की प्रबंधक डॉक्टर बलमीत कौर ने कहा की प्रतिमा तिवारी वाकई आपने एक प्रेरणादायक उत्सव किया ।हम सबको अपने आयोजन अपने परिवार के साथ साथ जरूरतमंदो को मुस्कुराहट देकर ही मनाना चाहिये।
किसी के मुस्कुराहटो पे हो निसार जीना इसी का नाम हैं।

About cmdnews

Check Also

42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा अंतर वाहिनी कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन किया गया।

रिपोर्ट :- कृष्णा गोपाल 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा अंतर वाहिनी कबड्डी प्रतियोगिता …

Leave a Reply