Breaking News
Home / अयोध्या / मवई अयोध्या – इबादत,और सखावत की रात है शब ए बारात – मौलाना कामिल हुसैन नदवी
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

मवई अयोध्या – इबादत,और सखावत की रात है शब ए बारात – मौलाना कामिल हुसैन नदवी

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS

मवई अयोध्या – इबादत,और सखावत की रात है शब ए बारात – मौलाना कामिल हुसैन नदवी

अयोध्या 24 फरवरी – मुस्लिम समुदाय का पवित्र महीना शबान चल रहा है,इसके बाद रमजान का महीना आएगा,शब ए बारात के त्यौहार पर रोशनी डालते हुए मौलाना कामिल हुसैन नदवी साहब ने इस रात की फजीलत बयान करते हुए कहा कि यह रात इबादत,तिलावत,और सखावत की रात है, अल्लाह इस रात को अपने बंदों की दुआओं को कुबूल करता है। और गुनाहों को माफ कर देता है। उन्होंने कहा कि शब ए बारात की रात में अल्लाह आसमाने दुनियां पर तज्जली फरमाता है। और अपने बंदों के गुनाहों को माफ कर देता है। उन्होंने कहा कि इस रात बंदा जो भी दुआएं मांगता है अल्लाह उसकी दुआएं कुबूल करता है। उन्होंने शब ए बरात की रात को बरकतों वाली रात बताया। क्यों कि इस रात को अल्लाह अपने रहमत के दरवाजे खोल देता है। और हर शख्स को बख्श देता है। उन्होंने कहा कि शब ए बारात इबादत के लिए सबसे बेहतर रात है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी सूरत में इस रात को गफलत में न गुजारे, इबादत में इस रात को गुजारे ,क्यों कि इसी रात में अल्लाह जहन्नुम से आज़ाद कर देता है। उन्होने कहा कि इस रात हर सच्चे मोमिन को तोबा कर लेनी चाहिए, क्यों कि रसूले अकरम स०अ० फरमाते है कि शबान मेरा महीना,और रमज़ान अल्लाह का महीना, शब ए बारात की फजीलत बयान करते हुए मौलाना कामिल हुसैन नदवी ने कहा कि रसूले अकरम स०अ० फरमाते है कि जिसने शबान में एक दिन रोज़ा रखा, उसको मेरी शफ़ाअत हासिल होगी। उन्होंने कहा कि इस रात अल्लाह के दरबार में पहुंचकर रो रो दुआए मांगे,अल्लाह दुआओं को कुबूल फरमा ले। और हम सब की आखीरत बन जाए। उन्होंने कहा कि अल्लाह नौजवानों की इबादत को बहुत पसंद करता है। आए हम सब मिलकर इस बरकत वाली रात को इबादत में गुजारकर अल्लाह नेक बंदे बने, और आने वाले रमजान उल मुबारक की तैयारी करे। अल्लाह हम सबको रमजान उल मुबारक का महीना अता करे। इस खास महीने में छोटी सी बच्ची उम्मे सलमा भी खुश दिखी।

About CMD NEWS UP

Check Also

बहराइच – 26 जुलाई को तैनाती, 30 जुलाई तक काम शुरू नहीं – पंचायतों में सचिव नदारद, बीडीओ बोली चार्ज देने गए है सचिव

समाचार प्रस्तुति:- विवेक श्रीवास्तव बहराइच। बलहा विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में सचिव की तैनाती …

Leave a Reply