रिपोर्ट आशीष सिंह
भाकियू लोकशक्ति की मासिक बैठक हुई संपन्न , किसानों की समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन
बाराबंकी। मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष के के यादव की अध्यक्षता में गन्ना संस्थान परिसर बाराबंकी में संपन्न हुई। बैठक में किसान समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष केके यादव ने कहा की सरकार गन्ना किसानों की अनदेखी कर रही है किसानों का लागत मूल्य भी नहीं निकल पा रहा है इसलिए गन्ने का रेट 450 रुपए प्रति कुंतल किया जाए, इस समय भीषण ठंड में लोग बेहाल है अभी तक किसी भी तहसील में प्रशासन द्वारा गरीब व्यक्तियों को कंबल वितरण नहीं किया गया और ना ही अलाव की समुचित व्यवस्था कहीं पर की गई, कुछ जगहों पर खाना पूर्ति करने के लिए अलाव की व्यवस्था की गई है, किसानों के फसलो की न्यूनतम समर्थन मूल्य एम एस पी को कानूनी दर्जा दिया जाए, उक्त मांगों का मांग पत्र माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित जिला अधिकारी की प्रतिनिधि नायब तहसीलदार प्रियंका शुक्ला को दिया गया और साथ ही राष्ट्रीय चिंतन शिविर प्रयागराज में चलने के लिए तैयारी पर चर्चा की गई । बाराबंकी से 19 जनवरी को प्रयागराज के लिए संगठन के सैकड़ो महिला पुरुष कार्यकर्ता रेल मार्ग द्वारा प्रस्थान करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष सतीश मौर्य जिला कोषाध्यक्ष शुभम गुप्ता महिला जिला प्रभारी अनीता वर्मा जिला प्रभारी राजेश यादव युवा जिला प्रभारी आकाश यादव युवा जिला उपाध्यक्ष लव कुश गौतम युवा जिला सचिव दीप कुमार युवा तहसील अध्यक्ष रूपेश कुमार ब्लॉक अध्यक्ष बंकी जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू यादव ब्लॉक उपाध्यक्ष शिवकुमार यादव ब्लॉक उपाध्यक्ष गौरी कश्यप ब्लॉक अध्यक्ष फतेहपुर अंजू गौतम मगर उपाध्यक्ष अंतिमा गुप्ता अजय गौतम समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।