गोण्डा: स्वच्छता मिशन को पलीता लगा रहे ग्रामीण सफाई कर्मी संबंधित विभाग मौन
cmdnews
29/11/2019
गोण्डा, प्रमुख खबरें
279 Views
ब्यूरो चीफ के साथ भीम सेन की रिपोर्ट
गांवों में तैनात सफाई कर्मियों पर कौन कसेगा लगाम आखिर गंदगी से मुक्त कब होंगे गांव
जहां एक तरफ नगर को स्वच्छ बनाने के लिए संबंधित विभाग को प्रदेश सरकार समय-समय पर निर्देश दिया करती है जिसके लिए कई चरण में अभियान चलाकर यह संदेश भी दिया गया कि क्षेत्र के प्रधान सफाई कर्मियों की लगाम कसते हुए गांव की नालियां, सड़क, स्कूलों के प्रांगण को साफ रखने पर ध्यान दें ।जिससे डेंगू मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियों की ना हो पाए उत्पत्ति
ताजा मामला नगर कोतवाली के अंतर्गत स्थित ग्राम चढ़निया मौजा बूढादेवर का है जहां के निवासी गंदी नाली गंदे सडक के दुर्गंध में जीने को मजबूर हो रहे हैं उक्त बातें बताते हुए बिजली विभाग में कार्यरत कर्मचारी कुन्नू ने कहा कि हमारे गांव का सफाई कर्मी कभी दिखाई भी नहीं पाता शायद उसे अब कोई पहचान भी नहीं सका। आखिर कौन दे रहा है सफाई कर्मियों को प्रोत्साहन जबकि इस संबंध में ग्रामीणों ने एक प्रार्थना पत्र देकर संबंधित विभाग को सूचित भी किया था कि हमारे गांव में नहीं होती सफाई लेकिन अब तक ना ही साफ हो सके गंदी गालियां और ना ही कोई कार्यवाही हुई सफाई कर्मी के विरुद्ध।