Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

गोण्डा: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की अनुपस्थिति पर वेतन रोकने के निर्देश

सुनील तिवारी
ब्यूरोचीफ गोण्डा

जिलाधिकारी श्री नितिन बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में राष्ट्रीय पोषण मिशन/ राज्य पोषण मिशन के अंतर्गत जिला पोषण समिति की किला पोषण समिति मासिक बैठक संपन्न हुई, जिसमें मिशन के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की गहन समीक्षा की गई |बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने उनका वेतन रोकने के निर्देश दिए| उन्होंने मिशन के कार्यों में अपेक्षित प्रगति न होने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया की वे 3 दिन के भीतर अपने अधीनस्थ कर्मियों के माध्यम से कार्य में प्रगति लाना सुनिश्चित करें अन्यथा की दशा में उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी| जिलाधिकारी ने इसके लिए आगामी 2 दिसंबर 2019 को 11:00 बजे से पुनः बैठक किए जाने के भी निर्देश दिए हैं|
बैठक में परसपुर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा कार्य में अपेक्षित रुचि न लेने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि वे इसे स्वयं देखें तथा भविष्य में यदि शिकायत मिली तो कार्रवाई की जाय| उन्होंने कार्य में रुचि न लेने वाली ए.एन. एम. के वेतन रोकने के भी निर्देश दिए| इसके साथ ही स्कूलों में आयरन की गोली भी बटवाने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए|
इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री आशीष कुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मधु गैरोला तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे|

About cmdnews

Check Also

वित्त विहीन विद्यालय प्रबंधक संघ ने सौंपा मांग पत्र

रिपोर्ट सुनिल कुमार  वित्त विहीन विद्यालय प्रबंधक संघ ने सौंपा मांग पत्र दिनांक -11-12-2024 गोंडा/ …

Leave a Reply