Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

गोण्डा: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की अनुपस्थिति पर वेतन रोकने के निर्देश

सुनील तिवारी
ब्यूरोचीफ गोण्डा

जिलाधिकारी श्री नितिन बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में राष्ट्रीय पोषण मिशन/ राज्य पोषण मिशन के अंतर्गत जिला पोषण समिति की किला पोषण समिति मासिक बैठक संपन्न हुई, जिसमें मिशन के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की गहन समीक्षा की गई |बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने उनका वेतन रोकने के निर्देश दिए| उन्होंने मिशन के कार्यों में अपेक्षित प्रगति न होने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया की वे 3 दिन के भीतर अपने अधीनस्थ कर्मियों के माध्यम से कार्य में प्रगति लाना सुनिश्चित करें अन्यथा की दशा में उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी| जिलाधिकारी ने इसके लिए आगामी 2 दिसंबर 2019 को 11:00 बजे से पुनः बैठक किए जाने के भी निर्देश दिए हैं|
बैठक में परसपुर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा कार्य में अपेक्षित रुचि न लेने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि वे इसे स्वयं देखें तथा भविष्य में यदि शिकायत मिली तो कार्रवाई की जाय| उन्होंने कार्य में रुचि न लेने वाली ए.एन. एम. के वेतन रोकने के भी निर्देश दिए| इसके साथ ही स्कूलों में आयरन की गोली भी बटवाने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए|
इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री आशीष कुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मधु गैरोला तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे|

About cmdnews

Check Also

थाना मनकापुर क्षेत्रान्तर्गत हुई बुजुर्ग की हत्या की घटना का सफल अनावरण

रिपोर्ट सुनील तिवारी सीएमडी न्यूज  थाना मनकापुर क्षेत्रान्तर्गत हुई बुजुर्ग की हत्या की घटना का …

Leave a Reply