Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बढ़ती ठंड से हड्डी रोगियों की बढ़ रही मुश्किले करें बचाओ,डॉ अरुण मिश्रा
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बढ़ती ठंड से हड्डी रोगियों की बढ़ रही मुश्किले करें बचाओ,डॉ अरुण मिश्रा

बढ़ती ठंड से हड्डी रोगियों की बढ़ रही मुश्किले करें बचाओ,डॉ अरुण मिश्र

सुनील तिवारी सी एम डी न्यूज

गोंडा- बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने अपनी कमर तो कस ली है। परंतु कुछ गरीबी व वृद्धावस्था से जूझ रहे हड्डी रोगियों को बढ़ती ठंड से काफी परेशानियां हो रही है।लापरवाही करने वाले हड्डी रोगियों के जोड़ में अधिक दर्द होने पर जिला उनको अस्पताल (मेडिकल कॉलेज) का चक्कर लगाना पड़ रहा है। जिसको लेकर वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अरुण मिश्रा ने सोशल मीडिया व अखबारों के माध्यम से हड्डी रोगियों को सलाह देते हुए बताया है कि,हड्डियों रोगियों को ज्यादा आहार नहीं लेना है,अच्छे से मोजे पहन कर रखेंना है, हल्का धूप लेना है, समय-समय पर व्यायाम करेना है,गुनगुने पानी से स्नान करेना है, खाने में विटामिन डी0सी0,केक,अंडा,पत्ता गोभी,मुसम्मी जूस का सेवन करेना है। व्यायाम का निश्चित ध्यान रखना है,बैठने का तरीका सही रखना है, बहुत देर तक खड़ा नही रहना है,बैठ कर रहना है, गर्दन का विशेष ध्यान रखना है डबल तकिया लगाकर नहीं सोना है,जोड़ों के दर्द वाले स्थान पर गर्म पट्टी बंध के रखना है,ज्यादा ठंड बढ़ जाने परअलाव जलाकर दर्द वाले स्थान पर हल्का सेंकाई करना है, गर्म कपड़ा बराबर पहन कर रखना है। यह सब सुझाव देते हुए डॉ अरुण मिश्रा ने यहां तक बताया है कि हड्डी रोगियों को ज्यादा समस्या होने पर समय से तत्काल मुझसे मेडिकल कॉलेज (जिला अस्पताल) में पहुंचकर सलाह लें और अपना इलाज करायें जिससे बढ़ रही ठंड में विशेष दिक्कतें न उत्पन्न हो।

About CMD NEWS DESK

Check Also

बहराइच – दुबई थीम पर आधारित मेला नानपारा नगर में 40 दिनों तक बनेगा आकर्षण का केंद्र

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव बहराइच। नानपारा नगर के राजा कोठी के निकट दुबई थीम पर …

Leave a Reply