Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बदायूँ- म्याऊ के कनऊखेडा मंदिर के प्रागंण में मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव व कृष्ण जन्माष्टमी की पालकी को निकाल कर ग्रामों किया गया भृमण
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बदायूँ- म्याऊ के कनऊखेडा मंदिर के प्रागंण में मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव व कृष्ण जन्माष्टमी की पालकी को निकाल कर ग्रामों किया गया भृमण

पूरे दिन पालकी के साथ लगा रहा दर्शकों और श्रद्धालुओं द्वारा श्री कृष्णकी गयी पूजा अर्चना
शुक्रवार को निकाली गयी लड़डू गोपाल की झांकी
बदायूं 5/9/2023
जहां क्षेत्र के घर घर मेऔर जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया वही कनऊखेड़ा मंदिर के महंत जी ने दरबार में कार्यक्रम का आयोजन किया सर्वप्रथम कार्यक्रम मे लड्डू गोपाल का अभिषेक करवाया गया लड्डू गोपाल के अभिषेक के पश्चात लड्डू गोपाल जी भोग लगवा कर प्रसाद वितरण किया गया कार्यक्रम में धीरे धीरे लोगो की भीड़ बढ़ती गई वैसे वैसे राधे राधे, जय श्री राम के नारे लगने लगे कार्यक्रम में झाकियाँ सजाई गयी मन्दिर प्रांगण कृष्णमय नजर आ रहा था इस कार्यक्रम को लोगो ने बहुत ही खुशी के साथ हर साल की तरह मनाया गया तथा प्रसाद। वितरण किया गया ।
श्री कृष्ण की लीलाएँ और गोपियों के साथ खेलने, उन्हें सताने, परेशान करने, बाँसुरी बजानेकृष्ण बहुत ज्यादा मनमोहक होने से अगर कोई भी माँ यशोदा से शिकायत की जाती तो मैया यशोदा विश्वास ही नहीं करती थी
भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं के वारे में कहा गया
श्रीकृष्ण
जन्मोत्सव का माहौल घरों में भी दिखाई देता है लोग अपने घरों को बाहर से रोशनी से सजाते हैं मंदिर आदि लोगों से भर जाते हैं लोग धार्मिक गीतों पर नृत्य करते हैं
श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को हुआ था इसी दिन कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है।
कार्यक्रम में समाजसेवी ओमेन्द्र प्रताप सिंह पंकज पाठक भास्कर पाठक लल्लू सिंह उदयवीरब्रजेश कुमार महंत ब सन्त लोग पालकी के साथ चल रहे थे पालकी मन्दिर से शुरू होकर कनऊखेडा म्याऊ बिचपुरी अभियासा वगिया व कशौपुर गावँ में भ्रमण के दौरान गामों की माहिलाओं द्वारा पूजाअर्चना की गयी उपरान्त कनऊ खेड़ा मन्दिरपर पहुँची
जहाँ पालकी में से लड़डूगोपाल की पूजाअर्चना के वाद मन्दिर में विराजमान किये गये तथा सभी को प्रसाद बितरण किया पालकी के साथ डीजे पर झाकी भी निकाली गयी
पालकी के साथ म्याऊपुलिस चौकी स्टाफ़ व गणमान्यलोगे मौजूद रहे ।

बदायूं से हरिशरणशर्मा

About cmdnews

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply