मवई अयोध्या – अयोध्या के लाल को जयपुर रत्न सम्मान से किया गया सम्मानित
मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के लिए मिला जयपुर रत्न सम्मान
अयोध्या – राजस्थान की राजधानी जयपुर में 2 सितंबर को हुए कार्यक्रम के दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले नवतेज टीवी न्यूज़ चैनल के एडिटर इन चीफ रोहित तिवारी को जयपुर रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया है।मूल रूप से रोहित तिवारी यूपी में अयोध्या जनपद के छोटे से गांव कहुवा से निकल कर पत्रकारिता क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनायी है।जुनून,जज्बा,उत्साह का जब समागम होता है तो धारा का प्रवाह और भी बढ़ जाता है।और रास्ते मे आई अनेको अड़चने भी उसी धार में बह जाती हैं।ऐसे ही जोश से लबरेज रोहित तिवारी ने किया है,जहां मेन स्ट्रीम मीडिया के पास सब कुछ है,लंबी टीम,ऊंचा नाम और भी बहुत कुछ,लेकिन उसे अपनी दिन रात के मेहनत लगन से पीछे करते हुए कम संसाधनों के बलबूते कुछ साल पहले रखी गयी नवतेज टीवी न्यूज चैनल की नींव को ऊंचे शिखर स्थापित कर रहे हैं।वर्तमान में नवतेज टीवी न्यूज चैनल देश का नम्बर 1 न्यूज़ चैनल बन चुका है।वरिष्ठ पत्रकार रोहित तिवारी पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवाएं जारी रखे है। और नवतेज टीवी के एडिटर इन चीफ व नवतेज फाउंडेशन के अध्यक्ष के दौरान उन्हें जयपुर रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया है।
संस्करण, शक्ति फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले हुआ आयोजित कार्यक्रम में जयपुर रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। शक्ति फिल्म प्रोडक्शन हर वर्ष की भांति इस वर्ष संस्करण आयोजित किया है। इस समारोह से श्रेष्ठ कार्य करने वाले गणमान्य विभूतियां एवं प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाता है।वरिष्ठ पत्रकार श्री तिवारी ने कहा आज जो सम्मान मिला इसका पूरा श्रेय अयोध्या व राजस्थान वासियों के साथ साथ नवतेज टीवी को जाता है।शक्ति फिल्म प्रोडक्शन की फाउंडरअंबालिका शास्त्री ने कार्यक्रम की शुरुआत की उन्होंने बताया की जयपुर रत्न सम्मान 2 सितंबर 2023 को आयोजित किया गया। जिसमें प्रतिभाओं को तरास कर उन्हें अलग व विशिष्ट पहचान प्रदान की गयी है।इसी कार्यक्रम में पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य एवं आम जनमानस से जुड़े मुद्दे,उनकी समस्याएं, पिछली पंक्ति में खड़े हर उस व्यक्ति तक नवतेज टीवी के माध्यम से उनकी आवाज बनने के लिए यह सम्मान
नवतेज टीवी के एडिटर इन चीफ रोहित तिवारी को दिया गया है।साथ ही कहा कि
जयपुर रत्न सम्मान समारोह का चतुर्थ संस्करण आयोजित किया है। इस समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में समर्पित भाव समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली से श्रेष्ठ कार्य करने वाले गणमान्य विभूतियां एवं प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाता है।और आगे में समाज मे अच्छे कार्य करने वाले विभूतियों को सम्मानित करने का कार्य निरन्तर चलता रहेगा।